कॉर्डिनेटर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम से होगी आम आदमी पार्टी पंचायत सम्पर्क अभियान की शुरुआत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-JULY-2022 || अजमेर || राजस्थान आम आदमी पार्टी, संगठन को ग्राम और बूथ स्तर तक ले जाने के लिए 'पंचायत सम्पर्क अभियान' का श्रीगणेश कल यानी शुक्रवार को जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में राज्यसभा सांसद और पंजाब चुनाव के प्रमुख रणनीतिकार श्री संदीप पाठक करेंगे। आम आदमी पार्टी राजस्थान के चुनाव प्रभारी विनय मिश्राने बताया कि पंचायत सम्पर्क अभियान के लिए श्री संदीप पाठक पिंकसिटी प्रेस क्लब में 230 कॉर्डिनेटर्स को प्रशिक्षण भी देंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम दोपहर बाद 3 बजे से शुरू होगा। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में संभाग, लोकसभा, विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर नियुक्त कोऑर्डिनेटर्स हिस्सा लेंगे। जयपुर में प्रशिक्षण लेने वाले प्रतिभागी अपने अपने इलाकों में जाकर स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण दे कर अभियान के लिए कॉर्डिनेटर्स की बड़ी टीम का निर्माण करेंगे। आम आदमी पार्टी राजस्थान के संगठन मंत्री दुष्यंत यादव के मुताबिक संगठन निर्माण के लिए समन्वयकों के माद्यम से कार्यकर्ताओं को बुकलेट्स का वितरण किया जाएगा। उनको भरने की प्रक्रिया में ही पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक पहुंचेंगे और लोगों को जोड़ने का अभियान चलाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न