रेल्वे सिन्धू सभा द्वारा चालीहा-चान्द उत्सव मनाया दुर्गा माता मन्दिर कैरिज में लंगर प्रसादी का आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-JULY-2022 || अजमेर || हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- अजमेर रेल्वे सिन्धू सभा के पदाधिकारियो के द्वारा पूज्य झूलेलाल साहिब का चालीहा महोत्सव एवं चान्द उत्सव कार्यक्रम महासचिव रमेश लालवानी और कोषाध्यक्ष सुनील केवलरामानी की अध्यक्षता में उत्तर पश्चिम रेल्वे के जोन्स गंज स्थित कैरिज कारखाने के सामने स्थित दुर्गा माता मन्दिर-झूलेलाल मन्दिर में मनाया गया। महासचिव रमेश लालवानी ने पवित्र ज्योति प्रज्जवलित करके आरती की और पंजडे पल्ल्व प्रार्थना के पश्चात लंगर प्रसादी को रेल्वे के कर्मचारियो और अधिकारियो में वितरण किया संयोजक सुनील केवलरामानी,सह संयोजक तुल्सी खूबचन्दानी,गोरधन दास जशनानी,रमेश लालवानी,भोजराज,तरूण वर्मा,भरत अग्रवाल,मदन गोपाल मीणा,राजेश कुमार,गौरव आदि द्वारा सेवाऐ प्रदान की गई सैकडो श्रद्वालुओ ने प्रसाद का लाभ लिया।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर