रेल्वे सिन्धू सभा द्वारा चालीहा-चान्द उत्सव मनाया दुर्गा माता मन्दिर कैरिज में लंगर प्रसादी का आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-JULY-2022 || अजमेर || हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- अजमेर रेल्वे सिन्धू सभा के पदाधिकारियो के द्वारा पूज्य झूलेलाल साहिब का चालीहा महोत्सव एवं चान्द उत्सव कार्यक्रम महासचिव रमेश लालवानी और कोषाध्यक्ष सुनील केवलरामानी की अध्यक्षता में उत्तर पश्चिम रेल्वे के जोन्स गंज स्थित कैरिज कारखाने के सामने स्थित दुर्गा माता मन्दिर-झूलेलाल मन्दिर में मनाया गया। महासचिव रमेश लालवानी ने पवित्र ज्योति प्रज्जवलित करके आरती की और पंजडे पल्ल्व प्रार्थना के पश्चात लंगर प्रसादी को रेल्वे के कर्मचारियो और अधिकारियो में वितरण किया संयोजक सुनील केवलरामानी,सह संयोजक तुल्सी खूबचन्दानी,गोरधन दास जशनानी,रमेश लालवानी,भोजराज,तरूण वर्मा,भरत अग्रवाल,मदन गोपाल मीणा,राजेश कुमार,गौरव आदि द्वारा सेवाऐ प्रदान की गई सैकडो श्रद्वालुओ ने प्रसाद का लाभ लिया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न