दृढ़ निश्चयी होकर कड़ी मेहनत करें प्रतियोगी : रावत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-JULY-2022 || अजमेर || हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने शुक्रवार को करणी शूटिंग रेंज लोहागल में करणी स्पोर्ट्स शूटिंग एण्ड एडवेंचर्स, अजमेर के तत्वाधान में आयोजित 7 वीं अजमेर जिला शूटिंग चैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। प्रतियोगिता 29 से 31 जुलाई तक आयोजित होगी। रावत आयोजकों एवं प्रतियोगियों के भावभीने अभिनंदन से अभिभूत हुए। साथ ही प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामनाएं ज्ञापित की। प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन करते हुए विधायक रावत ने कहा कि, निशानेबाजी में परिपक्वता हिंदुस्तान की प्राचीनतम विरासत रही है। चाहे त्रेतायुग के भगवान राजा रामचंद्र हो, चाहे द्वापरयुग के वीर धनुर्धर एकलव्य, करण और अर्जून या चाहे कलयुग के सम्राट पृथ्वीराज चौहान सभी अचूक निशाने बाज के रूप में संपूर्ण विश्व के प्रेरक हैं। इनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य को भेदने के प्रति दृढ़ निश्चयी होकर कड़ी मेहनत करें। लक्ष्य जरूर आपके कदमों में होगा। एके ऐब्रोल, कंवल प्रकाश किशनानी, शशांक कोरानी, वाहिद अली खान, हीरालाल चौधरी, सुमन कंवर, हिम्मत सिंह, निर्मल सिंह, बद्री प्रसाद, जीतमल, रिद्धाराम, मनोज, गजेंद्र सिंह, कल्याण सिंह आदि ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन किया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न