जोनल ब्लड बैंक को वेट मशीन भेंट की गई

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-JULY-2022 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर द्वारा शनिवार,दिनांक 30 जुलाई 2022 को प्रातः 9.30 बजे अजमेर जिले के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में स्थापित जोनल ब्लड बैंक में जन उपयोग हेतु बड़ी वेट मशीन(100 किलो तक वजन तुलने का कांटा) समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी की अध्यक्षता में एवम श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के आथित्य में भेंट की गई महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि ब्लड बैंक में रक्तदान दाताओं का वजन चिकित्सक के सम्मुख जांचने के पश्चात ही वो अपने रक्त का दान कर पाते है इस सुविधा को सुलभ करवाने हेतु समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताराचंद सेठी की प्रेरणा से अंतर्मना गुरुदेव के मुंबई निवासी भक्त द्वारा जोनल ब्लड बैंक के विभागाध्यक्ष डॉक्टर मीणा को सोपी गई अध्यक्ष अतुल पाटनी ने इस अवसर पर जानकारी दी कि सामाजिक सरोकार के अंतर्गत समिति हॉस्पिटल में समय समय पर सेवा दे रही है जिससे आमजन को लाभ एवम सुविधा मिल सके प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष अतुल पाटनी,महामंत्री कमल गंगवाल,उपाध्यक्ष ताराचंद सेठी,महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी,ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर मीणा,अन्य डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ एवम गंगासिंह शेखावत आदि मोजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न