दो सौ रोगी उनके परिजनों के अलावा अन्य जरूरतमंदों को भोजन की सेवा दी गई

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-JULY-2022 || अजमेर || प्रांतपाल द्वारा निर्देशित एक्शन संडे के अंतर्गत जरूरतमंदों को लगातार दी जा रही है सेवा लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा रविवार,दिनांक 24 जुलाई को प्रातः9.30 बजे से दोपहर एक बजे तक अजमेर जिले के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में अपने रोगों का इलाज कराने के लिए आने वाले रोगियों,उनके परिजनों के अलावा अन्य दो सौ व्यक्तियो को लायन कमल बाफना के सहयोग से शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा दी गई क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर ने बताया कि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल द्वारा निर्देशित एक्शन संडे के अंतर्गत लगातार दी जा रही है जरूरतमंदो को सेवा इस कड़ी में आज जे एल एन हॉस्पिटल में अजमेर शहर ही नही वरन पूरे अजमेर जिले से अल सुबह से ही आकर अपना इलाज करवाने वाले रोगियों के लिए शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा का विशेष महत्व रहता है कार्यक्रम संयोजक पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन संपत सिंह जैन ने बताया कि क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल, लायन कमल बाफना आदि ने क्रमबद्ध तरीके से भोजन वितरण के कार्य में सहयोग किया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न