भाजपा मंडल ने मनाया मुखर्जी का जन्म दिवस

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 6-JULY-2022 || नसीरबाद || भारत सरकार में उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री तथा हिंदू महासभा की अध्यक्ष डॉक्टर मुखर्जी पश्चिम बंगाल न्यायालय के न्यायधीश थे जम्मू कश्मीर राज्य का अलग संविधान बनाने के विरुद्ध आवाज उठाने वाले मुखर्जी थे *भारतीय जनता पार्टी नसीराबाद द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिवस शहीद स्मारक नसीराबाद पर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट महेश मेहरा ने अपने उद्बोधन ने बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई उन्नीस सौ एक कोलकाता में हुआ था तथा इनकी मृत्यु आज ही के दिन 23 जून 1953 को रहस्यमई तरीके से श्रीनगर में हुई डॉक्टर मुखर्जी ने 1951 में जनसंघ की स्थापना की थी डॉक्टर मुखर्जी ने अपने सिद्धांतों एवं देश सेवा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया एक देश में दो निशान दो प्रधान दो विधान नहीं चलेंगे नहीं चलेंगे का सपना संजोय आज के 70 वर्ष पूर्व कश्मीर तथा बंगाल विभाजन का विरोध किया जिसका परिणाम आज हमारे सामने है डॉक्टर मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी विचारधारा महान शिक्षाविद जनसंघ के संस्थापक हमारे पथ प्रदर्शक चिंतक युग दृष्टा भाजपा के प्रेरणा पुंज थे पश्चिम बंगाल भारत का हिस्सा है तो उसकी नीव में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान है भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी के जन्म दिवस पर शहीद स्मारक नसीराबाद मै मनाया गया *उक्त कार्यक्रम में हीरा सिंह रावत प्रकाश शर्मा सुशील गदिया शंभू साहू ज्ञान मेहरा सत्यनारायण शर् धनराज जाटोलिया सुरेश सांखला नेमीचंद खींची सत्यनारायण प्रजापति भगवानदास दवक्यावर आदि कार्यकर्ता उपस्थित

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न