वेलफेयर ऑफ स्टूडेंट्स समारोह आयोजित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-JULY-2022 || नसीराबाद || नसीराबाद के प्रख्यात शिक्षण संस्थान AB क्लासेज द्वारा रविवार को वेलफेयर ऑफ स्टूडेंट्स समारोह का आयोजन किया गया समारोह के मुख्य अतिथि पीसीसी सचिव एवं पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नसीराबाद तहसीलदार बी एल सेन, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या सुनीता यादव, m.e.s. के सेवानिवृत्त AEN सुरेश शर्मा, शहर काजी फुरकान खान, सिल्वर स्टार कान्वेंट स्कूल के निदेशक हिमांशु यादव तथा जी हेवन स्कूल के निदेशक आकाश रावत उपस्थित रहे । समारोह के दौरान मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा पुरस्कार वितरण किया गया । नसीराबाद की रूपाली गुर्जर जो कि एबी क्लासेस में 2015-16 सत्र में अध्ययनरत थी वर्तमान में जोधपुर के एमबीएम कॉलेज से बीटेक की डिग्री हासिल कर विप्रो कंपनी में 24 लाख रुपए सालाना पैकेज पर चयनित हुई, इसी प्रकार पायल रावत ने भी जोधपुर से एमबीबीएस किया तथा नसीराबाद की ही बेटी शैली गर्ग जो कि फोर्ब्स एशिया अंडर 30 की सूची में शामिल हुई। जिन्होंने अपनी कंपनी को 2 साल में ही 100 करोड़ से अधिक का टर्नओवर दिया उन्हें भी एबी क्लासेस की तरफ से सम्मानित किया गया । इनके अतिरिक्त भी एबी क्लासेज के पूर्व विद्यर्थियों को भी संस्थान द्वारा सम्मानित एवम पुरस्कृत किया गया।।।।। ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी