मधु पाटनी महिला संभाग एवम सोनिका भैंसा युवा महिला संभाग की अध्यक्ष पद पर आसीन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-JULY-2022 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला संभाग एंव युवामहिला संभाग के चुनाव समिति की संरक्षक श्रीमती निर्मला पाड्या, संस्थापक सुर्यकांता जैन व युवामहिला संभाग संस्थापक अर्चना गंगवाल के सानिध्य मे निर्विरोध सम्पन्न हो गए इससे पूर्व सुर्यकांता जैन ने सभी सदस्यों को महासमिति के बने नियम व मंदिर जी की मर्यादा रखने के बारे मे बताया समिति की संस्थापक निर्मला पांड्या ने बताया कि महिला संभाग में अध्यक्ष के पद पर श्रीमती मधु पाटनी मंञी के पद पर श्रीमती सरला लुहाडिया परामर्शक श्रीमती शिखा बिलाला कोषाध्यक्ष श्रीमती सुषमा पाटनी, महिला प्रकोष्ठ मंञी श्रीमती रीटा जैन, युवा महिला प्रकोष्ठ मंञी श्रीमती अनिता बडजात्या, प्रचार प्रसार मंञी श्रीमती मोना पाटनी, सांस्कृतिक मंञी श्रीमती अंजु अजमेरा, धार्मिक मंञी श्रीमत अनामिका सुरलाया के अलावा कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती नवल छाबडा, श्रीमती दीपाली जैन, श्रीमती पिंकी पाटनी, श्रीमती मंजुला जैन व मनोनीत सदस्य श्रीमती अनिता पाटनी, श्रीमती साधना दनगसिया, श्रीमती डाक्टर बीना पाटोदी चुनी गई श्रीमती अर्चना गंगवाल ने बताया कि युवा महिला संभाग के पदाधिकारियों में अध्यक्ष श्रीमती सोनिका भैसा, मंञी -श्रीमती भावना बाकलीवाल, परामर्शक श्रीमती रोशनी सोगानी, कोषाध्यक्ष श्रीमती मंजु ठोलिया, महिला प्रकोष्ठ मंञी श्रीमती रिंकु कासलीवाल, युवा महिला प्रकोष्ठ मंञी श्रीमती रेणु पाटनी, प्रचार प्रसार मंञी श्रीमती नीलम गदिया, सांस्कृतिक मंञी श्रीमती प्रियंका सेठी, धार्मिक मंञी श्रीमती कामिनी सेठी के साथ कार्यकारिणी सदस्यो में श्रीमती सुधा पालीवाल, श्रीमती मधु काला, श्रीमती सविता सेठी, श्रीमती सुनिता सेठी के अलावा मनोनीत सदस्यो में श्रीमती नीलू पाटोदी, पार्षद श्रीमती रूबी जैन का चयन हुआ है

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न