परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु रेलगाड़ियों में बढ़ाये साधारण श्रेणी डिब्बे

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-JULY-2022 || अजमेर || रेलवे द्वारा नीट व रीट 2022 परीक्षों के लिए परीक्षार्थियों व यात्रियों की सुविधा के लिए रेलगाडियों में द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है। अजमेर मंडल से संबंधित निम्न रेलसेवाओं में साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही हैः- 1. गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर रेलसेवा में दिनांक 19.07.22 से 31.07.22 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 2. गाडी संख्या 19711/19712, जयपुर-भोपाल-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 18.07.22 से 31.07.22 तक एवं भोपाल से 19.07.22 से 01.08.222 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 3. गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर स्पेषल रेलसेवा में दिनांक 19.07.22 से 31.07.22 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 4. गाडी संख्या 19735/19736, जयपुर-मारवाड़-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 19.07.22 से 30.07.22 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अजमेर की बैठक सम्पन्न नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अजमेर की 82वीं छमाही बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका की अध्‍यक्षता में किया गया। बैठक में अपर मण्डल रेल प्रबंधक संजीव कुमार सहित अजमेर शहर के केन्‍द्रीय सरकार के कार्यालयों, निगमों, उपक्रमों के लगभग 55 कार्यालय प्रमुख/प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में मार्च, 2022 को समाप्‍त छमाही (अक्‍टूबर, 2021 से मार्च, 2022 तक की अवधि) के दौरान नगर के कार्यालयों में हुई राजभाषा प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक का संचालन राजभाषा अधिकारी रुकमणी टेकवानी ने किया |

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न