सैंड एक्शन के तहत पर्यावरण सुरक्षा हेतु सघन वृक्षारोपण किया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-JULY-2022 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था एक्शन संडे पर्यावरण सुरक्षा हेतु सघन वृक्षारोपण किया लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दिलीप तोषनीवाल द्वारा निर्देशित हर रविवार सेवा कार्य को संपादित करने की कड़ी में लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा पर्यावरण सुरक्षा के साथ हरा भरा अजमेर हेतु पुष्कर रोड के राम नगर क्षेत्र में स्थापित आदिनाथ कॉलोनी में लायन कमल बाफना के संयोजन में सघन वृक्षारोपण किया गया अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर ने बताया कि मौसमी बारिश के साथ ही क्लब ने सघन वृक्षारोपण का कार्य हाथ में लिया है इस कड़ी में आज नीम गुलमोहर आदि के पौधो को रोपा गया है इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर,लायन सीमा नाहर,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन संपत सिंह जैन व लायन कमल बाफना ने सेवा दी को कर रहा है लगातार क्रियान्वित लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दिलीप तोषनीवाल द्वारा निर्देशित हर रविवार सेवा कार्य को संपादित करने की कड़ी में लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा पर्यावरण सुरक्षा के साथ हरा भरा अजमेर हेतु पुष्कर रोड के राम नगर क्षेत्र में स्थापित आदिनाथ कॉलोनी में लायन कमल बाफना के संयोजन में सघन वृक्षारोपण किया गया अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर ने बताया कि मौसमी बारिश के साथ ही क्लब ने सघन वृक्षारोपण का कार्य हाथ में लिया है इस कड़ी में आज नीम गुलमोहर आदि के पौधो को रोपा गया है इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर,लायन सीमा नाहर,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन संपत सिंह जैन व लायन कमल बाफना ने सेवा दी

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न