ग्राम पंचायत लवेरा स्थित रा. उ. मा. विद्यालय मे विद्यार्थियों कि सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-JULY-2022 || नसीराबाद || ग्राम पंचायत लवेरा के ग्राम लवेरा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चो को दिए जाने वाले पोषाहार को लेकर विद्यालय प्रशासन कि लापरवाही सामने आई है। ग्राम लवेरा निवासी एडवोकेट शिवजी राम गुर्जर ने बताया कि कई दिनों से लगातार पोषाहार को लेकर शिकायत मिल रही थी जिस पर आज ग्रामीण मौके पर पहुचें और देखा कि वास्तव मे स्थिति बहुत ही दयनीय थी । विद्यालय मे बच्चो को खाने मे मिलने वाले फल इत्यादि नहीं दिए जा रहे थे साथ ही खाने कि गुणवत्ता मे भी कमी पाई गई। जिस पर ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार दीक्षित को चेतावनी देकर कहा कि आगे से ऐसी लापरवाही नही होनी चाहिए। वहीं इस मामले कि कवरेज के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मिडीया कर्मी को पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज करवाने कि धमकी दे डाली। जब मिडिया कर्मीयो ने विद्यार्थियों से बात कि तब उन्होने बताया कि उन्हे खाने मे दी जाने वाली दाल मे पानी मिलाया जाता है वहीं रोटी भी कच्ची दी जाती है। हद तो तब हुई जब कवरेज के दौरान ही रोटीयां ख़त्म हो गई और बच्चे खाने के लिये कतार लगाए बैठे रहे। ग्रामीणों में अर्जुन गुर्जर, घनश्याम रैगर, हरीश रैगर, देवा गुर्जर, गणेश आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न