मदन मोहन भास्कर को मिला राज सम्मान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-JULY-2022 || जयपुर || भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा जयपुर के होटल क्राउन प्लाजा में बुधवार को राज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हिण्डौन सिटी के बीमा सलाहकार मदन मोहन भास्कर को उत्कृष्ट कार्य करने पर क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश भगत, क्षेत्रीय प्रबंधक मार्केटिंग जे.पी.एस. बजाज ,प्रादेशिक प्रबंधक पी.सी. मिश्रा, विपणन प्रबंधक अमरेन्द्र वशिष्ठ ,सीएलआईए प्रबंधक डॉ. श्रीपत वर्मा द्वारा साफा,माला,शील्ड,भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रतीक चिह्न,गुलदस्ता आदि भेंट कर सम्मान किया । शाखा प्रबंधक प्रेम शंकर महावर ने बताया कि मदन मोहन समाज सेवी,परोपकारी,व्यवहार, शील, मेहनती, ईमानदार तो हैं ही कार्यक्षमता,निपुणता का धनी भी हैं। इन्हें पत्रकारिता व समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिल्ली में सम्मान मिल चुका है। मदन मोहन भास्कर ने बताया कि सभी को अपनी आय में से बचत करके उसके 10 प्रतिशत हिस्सा को आपातकाल के लिए बचा कर रखना चाहिए। जीवन बीमा पॉलिसी व्यक्ति के नहीं रहने की स्थिति में उसके परिवार को वित्तीय जोखिम से सुरक्षा देती है। अगर किसी बीमारी या दुर्घटना की वजह से पॉलिसी धारक की मौत हो जाती है तो उसके नहीं रहने की स्थिति में उसका परिवार का लालन-पालन, शिक्षा अन्य जरूरी आवश्यकताओं के लिए बीमा कराना अत्यावश्यक है। वैश्विक महामारी कोरोना काल में असमय लोगों की हुई मृत्यु को देखते हुए अपना व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बीमा कराना अनिवार्य है, जिससे पॉलिसी धारक की किसी कारण हुई मृत्यु के बाद उनके बच्चे व परिजनों को आर्थिक संबल मिल सकें एवं अपना लालन पालन व शिक्षा सुचारू रूप से जारी रख सकें। भास्कर को राज सम्मान मिलने पर भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा हिण्डौन सिटी के शाखा प्रबंधक पी.एस. महावर, सहायक प्रबंधक केसी मीणा,पूर्व शाखा प्रबंधक रामसिंह मीणा, मुख्य जीवन बीमा सलाहकार लक्ष्मण गोयनका,अदिति गोयनका,अजीत जैन,विवेक विक्रम जैन, डॉ.दीपक चौधरी,डॉ. राकेश करसोलिया बंसल, महेश चौधरी, रघुवीर वकील,शान्तिलाल करसोलिया,ओमप्रकाश डागुर, हरेंद्र,रिंकू खेडी हैवत, पीयूष दत्ता, गोपेन्द्र पावटा, दीपेश लहकोडिया,नरेंद्र चतुर्वेदी, अनिता जाटव,कपिल बैनीवाल, बलवीर बैंसला,पंकज शर्मा,पुष्पक बंशीलाल,राजवीर डागुर, हरेंद्र डागुर,मनोज जेईएन,प्यार सिंह मीणा, नरेंद्र चौधरी, राकेश गोयल, रामवीर जाटोलिया, पप्पू जाटव, असलम हाफिज, बब्ली चतुर्वेदी,नफीस अहमद,अरविंद जैन,पंकज जैन,पुष्पेंद्र गारूवाल, करतार चौधरी सहित दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश आदि क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प आदि के माध्यम से बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाएँ दी।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया