धोलाभाटा अयोध्या नगर क्षैत्र मे अवैध कब्जे कार्यवाई करने आई नगर निगम कि टीम लौटी खाली हाथ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-JULY-2022 || अजमेर || अजमेर में धोला भाटा वार्ड नंबर 47 अयोध्या नगर में अवैध कब्जे पर कार्यवाही करने आई नगर निगम की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। नगर निगम सचिव पुरुषोत्तम पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि धोला भाटा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है । शिकायत मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली, उन्होंने बताया कि जिन लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है उनसे इस मामले में जानकारी ली गई साथ ही जमीन के कागज नगर निगम में पेश करने के निर्देश दिए गए । उसके बाद उन दस्तावेजों की विधि शाखा से जांच करवा कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दे कि नगर निगम महापौर बृजलता हाडा के निवास स्थान से कुछ ही दूरी पर यह अवैध कब्जा किया जा रहा था। जिस पर नगर निगम की टीम पहुंची थी और बिना किसी कार्यवाही के वापस लौट गई। वही धोला भाटा क्षेत्र में ही आज गरीब ठेला चालको पर नगर निगम ने त्वरित कार्रवाई कर दी। लेकिन भू माफियाओं के दबदबे के कारण नगर निगम एक जमीन का कब्जा खाली नहीं करा सकी। अब सवाल यह है कि क्या नगर निगम प्रशासन सिर्फ गरीब लोगो पर ही अपना जोर आज़मा सकता है और क्या भू माफिया एसे ही खुले आम सरकारी जमीनो पर अपना कब्जा स्थापित करते रहेगे।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न