प्रधानाचार्य के तबादले से विद्यार्थियों व ग्रामीणों में आक्रोश

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-JULY-2022 || नसीराबाद || नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम में राजकीय उच्च माध्यमिक नांदला विद्यालय में प्रधानाचार्य का तबादला किये जाने से गुरुवार को विद्यार्थियों व ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और आक्रोशित विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने स्कूल पर तालाबंदी कर प्रधानाचार्य के तबादला निरस्त करने व शारीरिक शिक्षिका का तबादला करने की मांग की । सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश कर ताला खुलवाया और उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया । ग्रामीणों ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पीसांगन से मांग की है कि प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश जांगिड़ का तबादला निरस्त किया जाये और शारीरिक शिक्षिका आरती सेन का तबादला किया जाये । गांव के रामप्रसाद, हंसराज, संजय, सुखपाल सहित अन्य ग्रामीणों ने चेतावनी दी यदि शीघ्र प्रधानाचार्य का तबादला निरस्त नही किया गया व शारीरिक शिक्षिका का तबादला नहीं किया तो पुनः स्कूल पर तालाबंदी करेंगे ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत