ग्राम नांदला के ग्रामीणों ने रा. उ. मा. विद्यालय कि पीटीआई के खिलाफ खोला मोर्चा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-JULY-2022 || अजमेर || नसीराबाद में आज नांदला ग्रामवासीयो ने राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय कि प्रधानाचार्या कमलेश जांगीड़ के समर्थन मे विद्यालय मे ताला लगाकर पीटीआई को निलंबित करने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौपा। ग्राम वासियों ने बताया कि नांदला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पिछले कई वर्षों से प्रधानाचार्या कमलेश जांगिड़ कार्यरत है, इनके कार्यकाल में शाला का परिणाम भी काफी अच्छा रहा है । जहा पिछले बोर्ड का परिणाम 85 प्रतिशत के साथ रहा। लेकिन वर्तमान मे शाला की शारीरिक शिक्षक आरती सेन ने साजिश रच कर छात्र-छात्राओं को भड़काया तथा इस कार्य में सरपंच मान सिंह रावत को भी शामिल कर प्रधानाचार्या का दुसरे विद्यालय मे तबादला करवा दिया। ग्राम वासियों ने आरोप लगाया कि सरपंच व शारीरिक शिक्षिका दोनों ने लगातार प्रतिदिन शाला में आकर बच्चों को उकसाने का कार्य कर बच्चों के माध्यम से शाला बंद करवा कर साजिश रची। ग्रामीणों ने मांग कि है कि साजिश करने वाली पीटीआई आरती सेन को तत्काल निलंबित कर मुख्यालय स्थानीय शाला से हटाया जाए और प्रिंसिपल कमलेश जांगिड़ को वापस स्थानीय विद्यालय में लगाया जाए। ग्रामीणों की इस मांग को लेकर कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पीसांगन द्वारा आरती सेन को आगामी आदेशों तक भवानी खेड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगाया गया।।। ।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न