बहुचिकित्सकीय शिविर का आयोजन कल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-JULY-2022 || नसीराबाद || नसीराबाद भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा द्वारा एक बहुत चिकित्सकीय शिविर का आयोजन रविवार 17 जुलाई को किया जा रहा है । भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा के सचिव रवि सोनी एवं अध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने बताया की यह बहुत चिकित्सकीय शिविर नसीराबाद राजकीय सामान्य चिकित्सालय एवं कृष्णा हॉस्पिटल भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में लगाया जा रहा है जिसमें नसीराबाद के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ श्रवण कुमार बागड़ा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर कैलाश (फिजिशियन), डॉक्टर प्रेम प्रकाश बालोदिया (शिशु रोग विशेषज्ञ) तथा डॉक्टर सुनीता जोशी एवम कृष्णा हॉस्पिटल भीलवाड़ा के डॉ कैलाश काबरा (यूरोलॉजी व लेप्रोस्कोपी विशेषज्ञ), डॉक्टर श्रीकृष्णा सोनी (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर संगीता काबरा/डॉक्टर स्वाति (स्त्री रोग विशेषज्ञ) मरीजों को निशुल्क परामर्श देंगे । परिषद के चंद्र प्रकाश बंसल एवं गगन मेहरा ने बताया कि शिविर रविवार प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा तथा शिविर के दौरान भारत विकास परिषद केंद्र के प्रकल्प "एनीमिया मुक्त भारत" के तहत हिमोग्लोबिन की निशुल्क जांच भी की जाएगी ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न