देशभक्ति कविता प्रतियोगिता सम्पन्न

|| नसीराबाद || नसीराबाद मे सोमवार को जिला स्तरीय आजादी के अमृत महोत्सव पर नसीराबाद छावनी में अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति के शीर्षक कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन अजमेर तथा राजकीय व्यापारिक उच्च माध्यमिक विद्यालय नसीराबाद के तत्वाधान में देश भक्ति कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । शाला प्रभारी रंजना नांबियार ने बताया की इस प्रतियोगिता के तहत कस्बे के 9 विद्यालयों के 21 प्रतिभागियों ने देशभक्ति कविता प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर राज बा.उ.मा.वि. नसीराबाद कि हर्षिता कनौजिया, द्वितीय स्थान पर राज बा.उ.मा.वि. नसीराबाद कि अलवीरा मिर्जा तथा तृतीय स्थान पर केंद्रीय विद्यालय नसीराबाद कि किरण अहलावत रही। इस अवसर पर जिला स्तरीय पर्यवेक्षक टीम के सदस्य संतोष सांवरिया तथा सुरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में शाला प्रभारी रंजना नांबियार, गोविंद प्रसाद गुप्ता, निर्णायक दल सूरज देवी चौहान, मधु गोयल, पिंकी पवार भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन नवल किशोर तथा अशोक हिनूनीया ने किया ।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न