अंतर्मना प्रसन्न सागर जी महाराज के 53 वे अवतरण दिवस पर जीवदया के अंतर्गत खेली का निर्माण
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-JULY-2022
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति एवम महिला महासमिति के तत्वावधान में जैन संत अंतर्मना 108 आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज के 53 वे अवतरण दिवस पर जीवदया के लिए सेवा देते हुए अजमेर के अंचल के नरवर ग्राम में मुक पशुओं के लिए पानी की खेली का निर्माण कराकर आज समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश जैन पाटनी एवम महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के कर कमलों द्वारा लोकार्पण कराया गया
महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पशुधन अधिक मात्रा में है व पशुओं को सुगमता से बारह महीने शुद्ध पेयजल उपलब्ध हेतु पानी की खेली का निर्माण अंतर्मना श्री प्रसन्न सागर जी महाराज के परम भक्त अमृत दर्शन भोपाल व अहमदाबाद निवासी जे के मसाला के सहयोग से एवम समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताराचंद सेठी के संयोजन में कराया गया
अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सभी सहयोग कर्ताओं के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश जैन पाटनी,महिला संभाग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मधु पाटनी,महामंत्री कमल गंगवाल,संरक्षक राकेश पालीवाल,उपाध्यक्ष ताराचंद सेठी,युवा महिला संभाग मंत्री भावना बाकलीवाल,पंचशीलन्गर इकाई अध्यक्ष प्रीति गदिया,प्रवक्ता संजय जैन,पंडित विशाल जैन,ग्राम के प्रबुद्धजन मोजूद रहे
Comments
Post a Comment