आप पार्टी की 5 सदस्यीय अनुशासन समिति का गठन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-JULY-2202
|| अजमेर || आम आदमी पार्टी राजस्थान के संगठन विस्तार के कार्यक्रम में पार्टी ने *5* *सदस्यीय* *अनुशासन* *समिति* का गठन किया है। इस अनुशासन समिति में पी.एस तोमर (रिटायर्ड जज), कीर्ति पाठक, रितेश खंडेलवाल, महेंद्र मीना एवं गौरव चौधरी को नियुक्त किया।
आप पार्टी राजस्थान में पूर्ण रूप से सक्रियता के साथ निरंतर कार्य कर रही है और अपने संगठन को *मजबूत* करने के साथ-साथ आम आदमी को जिम्मेदारियों से अवगत करा रही है।
Comments
Post a Comment