नगर पालिका नसीराबाद नगरीय क्षेत्र विस्तार के मास्टर प्लान 2041 का शारदा मित्तल वाल गोमा के प्रयासों से हुआ अनुमोदन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-JULY-2022 || नसीराबाद || नगर पालिका की प्रथम अध्यक्ष शारदा मित्तलवाल गोमा के नगर पालिका के क्षेत्र विस्तार लिए 12 गांव की भूमि को सम्मिलित करने के लिए किये गए अथक प्रयास रंग लाए । जिसमे पालिका की निवर्तमान प्रथम अध्यक्ष शारदा मित्तल वाल ने बताया कि नसीराबाद नगरपालिका क्षेत्र के विकास कार्यों हेतु भूमि की अतिआवश्यकता थी जिसके बिना पूर्ण विकास कार्य नही हो पा रहे थे । जैसे नगर पालिका भवन,पुलिस चौकी ,पेट्रोल पम्प,शमशान,आश्रय स्थल,पत्रकार डॉक्टर वकील के लिए कॉलोनी,छात्रावास और ,आमजन को सस्ती आवासीय भूमि उपलब्ध करवाना आदि के लिए विस्तार होना बहुत ज़रूरी था । जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत और स्वायत शासन विभाग मंत्री शांति धारीवाल जी को पत्र प्रेषित कर कई प्रयास किये । जिस पर मंत्री जी महोदय और राज्य सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए नसीराबाद के नियोजित विकास के लिए राज्य सरकार ने अलग से मास्टर प्लान बनाने की कवायद शुरू कर दी और नगरीय विकास विभाग ने 2041 के लिए जुलाई माह 2020 में अधिसूचना जारी कर दी और अजमेर जॉन के मुख्य नगर नियोजक को मास्टर प्लान बनाने की जिम्मदारी दी । जिसमें नगरीय विकास विभाग के संयुक्त सचिव त्रिभुवनपति ने नगर सुधार अधिनियम 1959 की धारा 3 की उपधारा (1)के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिसूचना पूर्व में जारी की ।जिसमे नसीराबाद सहित इन 12 गावों को जिनमें 1.नसीराबाद2 नांदला 3.बुबानिया4.मोतीपुरा 5. चाट 6.जगपुरा7.धोला दांता 8. देरांटू 9.बारा पत्थर 10.राता खेड़ा 11.दिलवाड़ा12. दिलवाडी 13. बेवंजा को मिलाकर मास्टर प्लान बनाने की जिम्मेदारी दी थी ।जिस पर नगरपालिका अध्यक्ष शारदा गोमा द्वारा हर संभव कोशिश कर मास्टर प्लान को शीघ्र पूर्ण करने का प्रयास किया जो सफल हुआ । कार्य को गति देते हुए 2041का मास्टर प्लान प्रारूप तैयार कर आम जनता से आपत्ति और सुझावों के लिए 15 मार्च 2022 को नगर पालिका में प्रकाशन कार्य शारदा मित्तलवाल गोमा द्वारा किया गया और जिसके बाद से ही शीघ्र कार्य पूर्ण करने के लिए लगातर प्रयासरत रही जिसके परिणाम स्वरूप नगरीय विकास विभाग द्वारा अब नोटिस जारी कर बताया कि " राज्य सरकार के नगरीय विकास विभाग की समसंख्यक अधिसूचना दिनांक 20.7.2022 के द्वारा यथा अधिसूचित नसीराबाद क्षेत्र के लिए तैयार किए गए नसीराबाद मास्टर प्लान 2041 का अनुमोदन कर दिया है " जिसका अवलोकन नगर पालिका नसीराबाद कार्यालय में किया जा सकता है । जिससे पालिका के विकास कार्यों को अब बहुत ज्यादा गति मिलेगी। शारदा मित्तलवाल गोमा ने खुशी जाहिर करते हुए राज्य सरकार ,मुख्यमंत्री जी महोदय और मंत्री शांति जी धारीवाल का आभार जताया और क्षेत्र के शीघ्र तेज गति से विकास की कामना की ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न