धर्म रक्षा समिति द्वारा निशुल्क योग शिविर आयोजित कर मनाया योग दिवस
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-JUNE-2022
|| जयपुर || 8 वें विश्व योग दिवस के उपलक्ष में प्रताप नगर क्षेत्र के सेक्टर 16 में धर्म रक्षा समिति द्वारा निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया। धर्म रक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष महावीर सारस्वत के निर्देशानुसार जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष हेमन्त शर्मा के नेतृत्व में बगरू विधानसभा अध्यक्ष शशिकांत शर्मा व योगिनी लक्ष्मी गौतम के सानिध्य में निशुल्क योग शिविर आयोजित किया।
योगिनी लक्ष्मी गौतम ने बताया कि शिविर की शुरुआत हेमन्त शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात उपस्थित योग साधको को विभिन्न योगासन करवा उनसे होने वाले फायदे की जानकारी देकर योग संजीवनी पुस्तक वितरित की गई। साथ ही बताया कि गत 2 महीनो से उनकी टीम के द्वारा निशुल्क योग सिखाया जा रहा हैं। जिससे अब तक सैकड़ो लोगो को लाभ प्राप्त हुआ हैं।
शशिकांत शर्मा ने बताया कि शिविर में डॉ.जितेंद्र शर्मा, छाजू राम जांगिड़, जगदीश नारायण बैरवा, गोपाल टोडवाल, बद्रीप्रसाद सैनी, नेहा शर्मा, ममता शर्मा, कुसुम गुप्ता, ज्योति साचान, हेमलता चंदवानी, दीपा डबराई, मंजुला सक्सेना, सुषमा, पुष्पलता, कुमुद शर्मा, तन्मय शर्मा, प्रेमचंद सैनी, संगीता गोयल, विवेक गोयल सहित काफी अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment