गोयल परिवार द्वारा अनुकरणीय उदाहरण पुत्रियों ने पिता की अर्थी को कांधा व मुखाग्नि दी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-JUNE-2022 || अजमेर || पुरातनपंथी परम्पराओं को दरकिनार करते हुए बक्षी जी की कोठी निवासी श्री स्नेह कुमार जी गोयल पुत्र स्व.श्री लादूराम जी गोयल के स्वर्गवास होने पर परिवारजनों और अग्रवाल समाज की प्रेरणा से स्वर्गीय स्नेह कुमार जी गोयल के पुत्र नहीं होने से उनकी दोनों पुत्रियों श्रीमती रितु और श्रीमती शालिनी ने अपने पिता की अर्थी को काधां ही नहीं अपितु मुखाग्नि देकर समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। अग्रवाल समाज व परिवारजनों की प्रेरणा से किये गए इस कार्य की चारों और चर्चा है। स्वर्गीय स्नेह कुमार गोयल के भ्राता श्री अशोक गोयल ने बताया की बुधवार को उनका नैत्रदान भी किया गया था। उल्लेखनीय है गोयल परिवार की ओर से यह चौथा नैत्रदान है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न