विपक्ष की आवाज दबाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग व लोकतंत्र का उपहास कर रही है मोदी सरकार--शैलेन्द्र अग्रवाल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-JUNE-2022 || अजमेर || राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र अग्रवाल ने केन्द्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर रही है तथा कभी सी बी आई, कभी ई डी व अन्य संस्थाओं के माध्यम से विपक्षी पार्टी के नेताओं को दबाव में लेने का प्रयास कर रही है। शैलेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, बेतहाशा बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, देश को चन्द हाथों में बेच देने व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री श्री अमित शाह की तानाशाही व अलोकतांत्रिक गतिविधियों के खिलाफ संघर्ष कर रही कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी व श्री राहुल गांधी जी को नेशनल हेराल्ड मामले में ई डी द्वारा सम्मन जारी करने व उसके विरोध में अहिंसावादी तरीके से प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को जबरन रोकने व गिरफ्तार करने की कार्यवाही मोदी सरकार की तानाशाही व लोकतंत्र का गला घोंटने के समान है। अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि ई डी ऑफिस जा रहे श्री राहुल गांधी के साथ कांग्रेस मुख्यालय से पैदल मार्च करके उनके साथ जा रहे कांग्रेस नेताओं को एक किमी पहले ही रोक देने के बाद जब कांग्रेस के नेता वहीं धरने पर बैठ गये तो पुलिस ने धरना दे रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, कांग्रेस सांसद श्री रणजीत सिंह सुरजेवाला सहित मल्लिकार्जुन खड़गे, श्री जयराम रमेश, श्री मुकुल वासनिक, श्री दिग्विजय सिंह, श्री दीपेंद्र हुड्डा, श्री पवन खेड़ा सहित अनेक नेताओं को हिरासत में ले लिया जो लोकतंत्र की हत्या कर गला घोंटने के समान है। अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पहले भी इस देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए संघर्ष किया है व हजारों की संख्या में जेल गए हैं व अपने प्राणों की आहुति भी दी है एक बार फिर कांग्रेसजन इन लोकतंत्र के हत्यारे व तानाशाहों के जुल्मों के खिलाफ संघर्ष करने के लिए तैयार हैं जनता के सामने इनको बेनकाब करके रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न