यूनानी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, डॉ मोहम्मद रोशन को "इमर्जिंग स्टार ऑफ़ तिब्बे यूनानी " अवार्ड से सम्मानित किया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-JUNE-2022 || अजमेर || ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस राजस्थान इकाई की ओर से शनिवार से दो दिवसीय यूनानी राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरूआत हुई। एआईयूटीसी मेडिकल ऑफिसर विंग राजस्थान के महासचिव डॉ मोहम्मद रोशन ने बताया कि सिंधी कैंप केंद्रीय बस स्टैंड के पास होटल अर्को पैलेस जयपुर में आयोजित होने वाली इस अधिवेशन में देश के 500 से अधिक यूनानी विशेषज्ञ शामिल हुए। अधिवेशन में कोरोना महामारी रोग व विभिन्न बीमारियों से बचाव एवं उपचार के प्रबंधन में यूनानी चिकित्सा की भूमिका एवं यूनानी की रेजिमेंटल थेरेपी चिकित्सा विधियों के यूनानी उपचार के व्यावहारिक पहलुओं पर चर्चा की गई। डॉ रोशन ने बताया कि दो दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में 8 सेशन आयोजित किये गये। जिसमें दिल्ली, मुम्बई, महाराष्ट्र, हैदराबाद, बैंगलोर, केरल सहित देश के 20 से अधिक राष्ट्रीय यूनानी स्पीकर्स एवं नामी संस्थानाओं के प्रमुख चिकित्सक शामिल हुई। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मिशाउद्दीन अजहरी,अलीगढ़ ने क्रॉनिक किडनी डिजीज पर , डॉ.मोहम्मद ओबिदुल्लाह बेग (नेशनल दलक, ट्रेनर ) चेन्नई ने दलक ( मसाज ) पर, प्रो.एम.ए.फारूकी, हैदराबाद ने फ़स्द ( वेनेसेक्शन ) पर अपने व्याख्यान और विशेष प्रशिक्षण दिये।अधिवेशन के दौरान संस्था के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सयैद अहमद खान यूनानी चिकित्सा के क्षेत्र में उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए नई रणनीति तैयार करने एवं संस्था की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में जेएलएन अस्पताल अजमेर के डॉ मोहम्मद रोशन को "इमर्जिंग स्टार ऑफ़ तिब्बे यूनानी " अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न