बीसूका अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान से मुलाकात कर अजमेर की समस्याओं की ओर किया ध्यान आकर्षित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-JUNE-2022 || अजमेर || राजस्थान सरकार की बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान (कैबिनेट मंत्री) के आज अजमेर आगमन पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव व अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र सिंह रलावता ने सर्किट हाउस अजमेर में मुलाकात की। श्री रलावता के नेतृत्व में स्थानीय कांग्रेस जनो ने डॉ. चन्द्रभान का मार्ल्यापण कर स्वागत किया। इसके पश्चात श्री रलावता ने अजमेर की पेयजल समस्या क्षतिग्रस्त सडको की समस्या सहित अजमेर की प्रमुख जनसमस्याओ की ओर डॉ. चन्द्रभान का ध्यान आकर्षित करते हुए इन समस्याओ का शीघ्र समाधान करने हेतु जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश प्रदान करने का आग्रह किया। डॉ. चन्द्रभान ने इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। श्री रलावता के साथ डॉ. चन्द्रभान जी का स्वागत करने वालो में मुख्य रूप से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र अग्रवाल, पूर्व नगर निगम उपायुक्त व पार्षद गजेन्द्र सिंह रलावता, शक्ति सिंह रलावता, राजेन्द्र नरचल, राजनारायण आसोपा, जय गोयल, अब्दुल रशीद, अहमद हुसैन, मुकेश सिंह राठौड, योगेश जाटोलिया, मुस्ताक चीता, पोली भाई, राहुल गोयल, वचन सिंह रावत, जिला महासचिव युवा कांग्रेस मनीष कश्यप, मोहम्मद परवेज खान, राहुल शर्मा, राजवीर सिंह, किशन कुमार दिक्षीत, विशाल टाटीवाल, प्रमोद भाटी, चन्द्रप्रकाश शर्मा, शाहबाज, ऋषि घारू, एस एमअकबर, दुर्गा सिंह, गोपाल गुर्जर, विशाल शर्मा, राजेन्द्र वर्मा, शेरू, विकास शर्मा, आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न