विधवा महिला की लाडो के विवाह में सहयोग देकर सम्बल प्रदान किया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-JUNE-2022 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति एवम महिला महासमिति अजमेर के तत्वावधान में माखुपुरा क्षेत्र की विधवा महिला श्रीमती राधा देवी जिसकी बिटिया पूजा का विवाह आगामी दिनों में होने जा रहा है के विवाह में महिला संभाग की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी के निवास स्थान गणपति विहार कालोनी लोहागल रोड़ से विवाह के उपयोग एवम विवाह उपरांत नित्य प्रतिदिन गृहस्थ जीवन के कार्य में आने वाली सामग्री भेंट करते हुए सहयोग प्रदान किया गया मंत्री सोनिका भैंसा ने बताया कि जरूरतमंद परिवार की विधवा महिला ने समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी से अपनी आर्थिक स्थिति बताते हुए इस बालिका के विवाह में सहयोग की अपील की वस्तु स्थिति की जानकारी लेने के पश्चात श्री दिगंबर जैन महासमिति के संरक्षक एवम समाजसेवी राकेश पालीवाल के कर कमलों द्वारा इस जरूरतमंद परिवार की बिटिया को शादी का बेस,इक्कीस साड़िया,सलवार सूट के सेट्स,चांदी के आइटम, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, लाख की चूड़ियां,ब्रेसलेट, चेन,घड़ी,रसोई में आने वाले सभी प्रकार के स्टील के बर्तन, घड़ा,टंकी ,सैलो के सभी प्रकार के आइटम्,कूकर, गैस चूल्हा,ओवन,प्रेस,चौकी,परिवारजनों के कपड़े,कार्डीगन, स्वेटर,स्टूल,बाल्टी मंगा आदि कई प्रकार वाली सामग्री देकर सहयोग किया गया युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि समिति द्वारा धार्मिक कार्य,जीव दया के कार्यों के अलावा सामाजिक सरोकार के कार्य समिति सदस्याओं समाजसेवियों,भामाशाहों आदि के सहयोग से किए जा रहे है इसी कड़ी में आज 91 वे नंबर की बालिका के लिए समाजसेवी श्रीमती कमलेश राकेश पालीवाल,सोनिका भैंसा,सुनीता मुकेश ठाडा, मधु अतुल पाटनी,रेणु पाटनी आदि का सहयोग रहा इस अवसर पर समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी,मंत्री सोनिका भैंसा,कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी,सर्वोदय कॉलोनी इकाई मंत्री रेणु पाटनी,अनामिका सुरलाया,लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल,समाजसेवी राकेश पालीवाल,समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी,सुनीता ठाडा,मुकेश ठाडा आदि मोजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न