विकास कार्यों को गति प्रदान करें प्रशासन : रावत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-JUNE-2022 || अजमेर || हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------- पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने आज मंगलवार को पुष्कर के विकास कार्य के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की एवं उन्हें त्वरित कार्यवाही हेतु दिशा निर्देशित किया। विधायक रावत ने बताया कि, पुष्कर के सौंदर्यीकरण के लिए निरंतर प्रयासरत रहकर पर्यटन विभाग से राशि रुपए 1.40 करोड़ से पुष्कर शहर प्रवेश स्थान पर भव्य "ब्रह्म द्वार" निर्माण की स्वीकृति जारी कराई गई थी। इस द्वार निर्माण के स्वरूप को अंतिम रूप देने के लिए उपखंड कार्यालय पुष्कर में आयोजित बैठक में हिस्सा लेकर उपखंड अधिकारी, पर्यटन एवं एडीए के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इसका निर्माण एडीए द्वारा किया जावेगा। साथ ही विधायक रावत ने एडीए द्वारा पुष्कर में श्री ब्रह्मा मंदिर समिति के कोष एवं नगर पालिका पुष्कर से लगभग राशि रुपए 01 करोड़ से बनाई जा रही गौशाला का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। जहां गायों के पानी पीने के लिए पर्याप्त संख्या में खेली कोटे आदि का अभाव लगा, कटीली झाड़ियां फैली हुई पाई गई, पत्थर वगैरह अव्यवस्थित रूप से बिखरे हुए पाए गए। अधिकारियों को इन समस्याओं को त्वरित रूप से दूर कर गायों के लिए पेयजल व छाया आदि की पर्याप्त व्यवस्था एवं गौशाला की साफ सफाई कर पौधारोपण आदि करके गौशाला को सौंदर्यपूर्ण बनाने के निर्देश दिए। कहा जा सकता है कि, विधायक रावत निरंतर पुष्कर क्षेत्र की प्रगति को लेकर एक सजग राजनेता हैं। नगर पालिका चेयरमैन कमल पाठक विधायक रावत के साथ थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न