एक शाम सोढी सती माता के नाम सिमरखिया पुरोहितान (पचपदरा तहसील)

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-JUNE-2022 || अजमेर || सिमरखिया पुरोहितान में एक शाम सोढी सती माता के नाम भव्य विराट भजन संध्या का आयोजन हुआ असल दास वैष्णव एण्ड पार्टी द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी गई जिसमें मुख्य कलाकार श्रवण सैन डांवरा ने विशेष प्रस्तुति दी गई इस अवसर पर बालूदास वैष्णव एम एस म्युजिक रामड़ावास जितु नरेंद्र दास वैष्णव द्वारा ओटोपेड एवं रिदिम प्रस्तुति दी गई इस अवसर पर अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू ह्रदय सम्राट युवा दिलों की धड़कन प्रेमसिंह भावण्डा भंवरसिंह राजपुरोहित पुर्व कुलपति जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर केसरसिह राजपुरोहित चेनसिंह राजपुरोहित उम्मेद सिंह राजपुरोहित जसराज सिंह राजपुरोहित मुलसिंह राजपुरोहित मदनसिह राजपुरोहित सहित अन्य सैकड़ों भक्त एवं मातृशक्ति मौजूद रही सवेरे महा प्रसादी का आयोजन रखा जिससे हजारों लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर सिमरखियां पुरोहितान की स्थापना के बाद पहली बार सिमरखिया पुरोहितान की सभी बहन बेटियां सामिल हुईं रात्रि भव्य विराट भजन संध्या कार्यक्रम में मंच का संचालन अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमसिंह भावण्डा ने किया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत