सांसद आवास पर उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन भाजपा जनप्रतिनिधि एव कार्यकर्ताओं के साथ कैट काटकर मनाया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-JUNE-2022 || अजमेर || हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के आवास पर सनातन सस्कृति के सजग प्रहरी, हिन्दु हृदय सम्राट एवं उत्तरप्रदेश के ऊर्जावान, विकास पुरुष यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 50 वें जन्मदिन हर्षों उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा किशनगढ के जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं योगी समाज किशनगढ के उपस्थित रहें। सांसद चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी के चित्र के समक्ष कैक काटकर प्रभु श्रीराम से उनके दीर्घायु होने के साथ-साथ उत्तम स्वास्थ्य एवं जीवन प्रदान करने की कामना की। और कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी के कुशल नेतृत्व में उत्तरप्रदेश देश का एक उत्तम प्रदेश बन रहा हैं। आज हर क्षैत्र में उत्तर प्रदेश की उन्नति नई ऊं़़चाइयों को छू रही हैं। वहां के नागरिकों के आम जीवन में भी उल्लेखनीय परिवर्तन हुये हैं। इस अवसर पर सांसद निवास पर सांसद चौधरी के साथ-साथ मण्डल अध्यक्ष रुपनगढ राजेन्द्र ओझा, पंचायत समिति सदस्य भदूण श्री गणेश खिलेरी, नगर परिषद किशनगढ वार्ड नम्बर 16 के पार्षद मनेन्द्र सिंह, भाजपा कार्यकर्ता रणजीत चौधरी, जगपाल सिंह, मंगल मेघवाल कुचील, एवं योगी समाज से श्यामनाथ, मदननाथ, कालूनाथ, तेजनाथ, राजूनाथ, कैलाशनाथ, भागचंद नाथ, सुखानाथ, मंगलनाथ, गणेशनाथ, दिनेशनाथ, मुकेशनाथ, गगननाथ, आदि के साथ-साथ वार्ड नम्बर 16 के वार्डवासी भी उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न