भारतीय जनता पार्टी ने भरी जन आक्रोश रैली की हुंकार तथा मनाया पर्यावरण दिवस

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-JUNE-2022 || नसीराबाद || श्याम सांखला -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- भारतीय जनता पार्टी नसीराबाद मंडल की बैठक देहात जिला उपाध्यक्ष देवीशंकर भाजपा तथा विधायक रामस्वरूप लांबा के नेतृत्व में होटल हम देसी कोटा रोड नसीराबाद पर रखी गई देहात जिलाध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने बताया कि राजस्थान सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध ऐतिहासिक जनाक्रोश रैली 7 जून को रखी गई है जिसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ता अजमेर कलेक्ट्रेट पर पहुंचेंगे उक्त कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट महेश कुमार मंडल देहात जिला उपाध्यक्ष शक्ति सिंह रावत देहात मंत्री अनीता बेरवा अजमेर महिला मोर्चा अध्यक्ष सावित्री गुर्जर मंडल महामंत्री दिनेश बोहरा मंडल मंत्री उषा पथरिया मंडल उपाध्यक्ष संजय यादव संजय मेहरा नेमीचंद खींची छावनी परिषद के वेरीड बोर्ड अध्यक्ष सुशील गदिया जनजाति देहात के जिला अध्यक्ष चेतन गोयल अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गजानंद राव अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हाजी फैज मोहम्मद गांधी अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष धनराज जाटोलिया किसान मोर्चा अध्यक्ष गोपाल यादव विवेक मेहरा चंदन मेहरा चिराग यादव सलीम भाई मोजपुरिया सोनू तोगड़ा आदि कार्यकर्त नसीराबाद शमशान मैं स्थित सघन वन पर पर जाकर पर्यावरण दिवस मनाया तथा वृक्ष लगाए विधायक हमें पौधों की उपयोगिता बताइए लामा ने कहा कि पौधे पृथ्वी का श्रृंगार है पौधे हमें फल छाया लकड़ी औषधि ऑक्सीजन व्यापार देते हैं जिससे मानव जीवन सुखी होता है पौधों से पर्यावरण का संतुलन बना रहता है

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत