अजमेर के प्रभारी मंत्री मालवीय का किया स्वागत अजमेर नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार, पेयजल समस्या तथा पट्टों की समस्या की और किया ध्यान आकर्षित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 3-JUNE-2022 || अजमेर || राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री व अजमेर के प्रभारी श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय के आज अजमेर आगमन पर कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रीट कार्यालय परिसर में उनका माल्यार्पण कर व बुके भेंट कर स्वागत किया तथा अजमेर की मूलभूत समस्याओं की और उनका ध्यान आकर्षित करते हुए इनका समाधान करने की मांग की। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सेवादल पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री श्री मालवीय को अवगत कराया कि बीसलपुर में पर्याप्त मात्रा में पानी होने के बावजूद जलदाय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही व अकर्मण्यता के कारण इस भीषण गर्मी में अजमेर के अधिकांश क्षेत्रों में 72 घंटे के अंतराल से पेयजल आपूर्ति की जा रही है विशेषकर फॉयसागर फिल्टर प्लांट से जुड़े रामनगर, दयानंद कॉलोनी, मोती विहार कॉलोनी, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, बी के कौल नगर, ज्ञान विहार कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी, कोटड़ा, आजाद नगर, प्रगति नगर, नौसर तथा वैशालीनगर, पंचशील आदि क्षेत्रों में नियमित रूप से 72 घंटे से 96 घण्टे के अंतराल से पेयजलापूर्ति की जा रही है जिसका समय व प्रेशर भी बहुत कम होता है जिससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इस संबंध में कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या बरकरार है। सेवादल पदाधिकारियों ने मंत्री श्री मालवीय को नगर निगम अजमेर में व्याप्त भ्रष्टाचार, अधिकारियों, भूमाफियाओ व कुछ जनप्रतिनिधियों की मिली भगत से जगह जगह हो रहे अवैध व्यावसायिक निर्माण, होटल निर्माण आदि की जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्बंध में आये दिन शिकायतें करने तथा मीडिया में खबरें प्रकाशित व प्रसारित होने के बावजूद मिली भगत होने की वजह से कोई कार्यवाही नही होती है। सेवादल पदाधिकारियों ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत दिए जाने वाले पट्टों के मामलों में अजमेर विकास प्राधिकरण व नगर निगम अजमेर के अधिकारियों व अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा जबरन अड़चन डालने व हजारों नागरिकों की फाइल अटकाने के मामले की भी शिकायत करते हुए इन समस्याओं का भी शीघ्र ही निस्तारण कर आम नागरिकों को राहत पहुंचाने की मांग की। मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। श्री मालवीय का स्वागत करने व उनसे मुलाकात करने वाले सेवादल पदाधिकारियों में मुख्य रूप से प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारी महिला अध्यक्ष पार्षद द्रोपदी कोली, अजमेर शहर सेवादल अध्यक्ष एडवोकेट देशराज मेहरा, हरिप्रसाद जाटव, मनीष सैन व पार्षद बिट्टू मेहरा सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न