प्रतिभावान विद्यार्थी को शिक्षा सहायता के अंतर्गत वर्षभर का विद्यालय शुल्क प्रदान किया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-JUNE-2022
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आज दिनांक 26 जून 2022 को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल के सहयोग से हाथीभाटा निवासी मायादेवी संजय शर्मा के प्रतिभावान पुत्र आलोक शर्मा जोकि कचहरी रोड स्थित गुजराती स्कूल की कक्षा चार में अध्यनरत था एवम अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होकर कक्षा पांचवी में जा रहा है को वर्षभर का विद्यालय शुल्क स्वरूप सात हजार रुपए भेंट करते हुए शिक्षा सहायता की गई
अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी के संयोजन आज इस प्रतिभावान छात्र की मातुश्री को यह सहयोग प्रदान किया गया
लायन अतुल पाटनी ने बताया कि
पूर्व में भी इस विद्यार्थी को पाठ्य सामग्री के साथ गणवेश आदि भेंट की गई एवम परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण यह सहयोग प्रदान किया गया है ।
इस अवसर पर पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी, लायन मुकेश ठाडा,बालक आलोक एवम उसकी माता श्रीमती माया देवी शर्मा आदि मौजूद रही
Comments
Post a Comment