भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया गांधी प्रतिमा के सामने धरना
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-JUNE-2022
|| नसीराबाद || रिपोर्ट :- श्याम सांखला----------------------------------------------------------------------------------------------------भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय प्रदेश व जिला एवं नसीराबाद के लोकप्रिय विधायक रामस्वरूप लांबा के निर्देशानुसार भाजपा मंडल नसीराबाद भवानी खेड़ा नसीराबाद ग्रामीण के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने गांधी चौक नसीराबाद स्थित गांधी प्रतिमा के सामने 25 जून 1975 आपातकाल के विरूद्ध अपनी भुजाओं पर काली पट्टी बांधकर 2 घंटे का सांकेतिक धरना दिया तथा आपातकाल के विरुद्ध नसीराबाद के जनसंघ कार्यकर्ताओं द्रारा सत्याग्रह करने पर बिना किसी कारण के उन्हें कारावास में डाल दिया गया तथा तरह-तरह की यातनाएं दी गई भाजपा देहात महामंत्री जीतमल प्रजापत देहात उपाध्यक्ष शक्ति सिंह रावत सूरजकरण मेघवंशी ने अपने विचार व्यक्त किए भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश मेहरा ने अपने उद्बोधन में बताया कि आपातकाल लोकतंत्र का काला दिवस कांग्रेस ने सत्ता के स्वार्थ व अहंकार में देश में आपातकाल थोपकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की हत्या की थी असंख्य सत्याग्रहइयों को रातों-रात कारावास की काल कोठरी में कैद कर 21 महीने तक यातनाएं दी गई प्रेस पर ताले जड़ दिए गए नागरिकों के मौलिक अधिकारों को छीन कर संसद में न्यायालय को मूकदर्शक बना दिया आपातकाल आजाद भारत के इतिहास का एक काला अध्याय है आपातकाल में एक लाख से ज्यादा लोग बिना किसी सुनवाई के कारावास में डाल दिए गए 10 लाख लोगों की जबरन नसबंदी की गई 22 लोगों को प्रताड़ित कर हत्या कर दी गई अधिकारी का आंकड़ा कई ज्यादा बताया जाता है विपक्ष के सभी प्रमुख नेता गिरफ्तार कर लिए गए प्रेस पर पाबंदी लगाई गईले आपातकाल के विरुद्ध आवाज उठाने वाले सत्य ग्रहों की आवाज को कुचल दिया गया लोकतंत्र के चौथे स्तंभ 327 पत्रकारों को भी कारागार में डाल दिया गया आपातकाल कांग्रेस की एक ऐतिहासिक भूल थी भाजपा मंडल द्वारा आपातकाल मे कारावास कारावास भोग चुके नसीराबाद के सत्यनारायण सिंगल संतोष सिंघल तिलोक चंद सिंघल नंदकिशोर सोनी विष्णु मित्तल का माल्यार्पण व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया उक्त कार्यक्रम में हीरा सिंह रावत अशोक वैष्णव दिनेश बोहरा महेश बाबानी महेश सोदे संजय मेहरा शंभू साहू ओमप्रकाश चौकड़ी वालों जसवंत सिंह गुर्जर नितिन शर्मा दीपक साहू सत्यनारायण शर्मा महावीर प्रसाद टांक राजेश लखन शानू शर्मा धनराज जाटोलिया परीक्षवर गुस्सर भगवानदास दबक्यावर धनराज जाटोलिया एडवोकेट राजेश सुनारीवाल शिवकरण रील आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
Comments
Post a Comment