निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवम जांच शिविर का दो सौ से अधिक व्यक्तियों ने उठाया लाभ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-JUNE-2022 || अजमेर || शेल्बी हॉस्पिटल जयपुर एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था व श्री प्राज्ञ संघ अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 19 जून 2022 रविवार को सोहन चिकित्सालय रामनगर में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवम जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे जयपुर शहर के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉक्टर निरंजन सिंह,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चिन्मय शर्मा,रीड की हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण गुप्ता एवम केंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेश जांगिड़,आदि ने अपनी सेवाए देते हुए रोगियों को परामर्श दिया। क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन महेंद्र जैन सोजतिया के सहयोग से एवम क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी एवम पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के संयोजन लगाए गए चिकित्सा शिविर में अल सुबह से मरीजों ने एवम उनके परिजनों ने आना शुरू कर दिया। जिनका निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करके डॉक्टर्स की टीम ने क्रमबद्ध तरीके से ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर की जांच करते हुए देखा व उचित परामर्श दिया। इस अवसर पर जिन रोगियों को निःशुल्क जांच की व्यवस्था के अंतर्गत ईसीजी एवम बी एम डी(हड्डियों में कैल्सियम की मात्रा की जांच) आदि की सुविधा भी उपलब्ध रही । क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि सामाजिक सरोकार के अंतर्गत लगाए मल्टी स्पेशलिटी कैंप में क्लब अध्यक्ष निलेश अग्रवाल,शिविर संयोजक लायन अतुल पाटनी,लायन पदमचंद जैन,शिविर सहयोगी लायन महेंद्र जैन सोजतिया,सचिव लायन विष्णु प्रकाश पारीक,लायन शशिकांत वर्मा,लायन अतुल कुमार विजयवर्गीय,उपाध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर, लायन आर पी अग्रवाल,लायन संपतसिंह जैन,लायन लोकेश अग्रवाल,लायन संदीप गोयल,लायन कमल बाफना,लायन अनिल छाजेड़,लायन मुकेश कर्णावट ,लायन महेंद्र डोसी,लायन संजय जैन कावड़िया,लायन शशि जैन,लायन विनय लोढ़ा,लायन मुकेश ठाडा, लायन ओम प्रकाश सोनी सहित प्राज्ञ संघ के पदाधिकारियों ने सेवा दी।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया