अशक्त गऊमाताओ के लिए ग्यारह हजार किलो हराचारा की सेवा दी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-MAY-2022 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा प्रभात क्लब के साथियों के सहयोग से सर्वाधिक गर्मी के दिन जिसमे नो दिन नोतपा में भी शामिल है में जीवदया के अंतर्गत अशक्त गऊ माताओं की सेवा करते आठ पिकअप के माध्यम से ग्यारह हजार किलो पोष्टिक हराचारा डलवाया गया साथ ही गोवंश को गुड अर्पण किया गया। अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी के संयोजन में प्रभात क्लब के साथियों के सहयोग से अजमेर से 30 किलोमीटर दूर पुष्कर के आगे बाड़ी घाटी में स्थापित श्री कृष्ण गोशाला सेवा समिति बाड़ी घाटी (पुष्कर) की गोशाला में चार सौ से अधिक गोवंश के लिए एक दिन छोड़ कर एक दिन कुल ग्यारह हजार किलो पोष्टिक हराचारा भिजवाया गया । क्लब के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि प्रभात क्लब के अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी,महामंत्री अतुल पाटनी, कोषाध्यक्ष महेश मित्तल,डॉ वाई एस झाला,अमृतमल बोहरा,आर पी अग्रवाल, जे के जैन,राजेंद्र गांधी,सुमन रियावाला,सुधीर मुंदड़ा,विपुल मेहता,नितेश चौधरी,निलेश अग्रवाल आदि के सहयोग से हर वर्ष जीवदया के लिए सर्वाधिक गर्मी के मई एवम जून माह में गऊ माताओं के लिए सेवा दी जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न