ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) से दूर रहने के लिए यात्रियों और जनता की जागरूकता के लिए 30 दिन का विशेष अभियान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-JUNE-2022 || अजमेर || गत दिनों कुछ रेलवे स्टेशनों हुई दुर्घटनाओं के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) से दूर रहने के लिए यात्रियों और जनता की जागरूकता के लिए 30 दिन का विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। रेलवे स्टेशनों पर घटित मामलों में दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्ति अनाधिकृत रूप से वैगन की छत पर चढ़े और उन्हें बिजली के झटके लगे। अतः ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसलिए आमजन को ओ एच ई जिसमे 25 हजार वोल्ट की विद्युत सप्लाई होती है, से दूर रहने हेतु जागरूक करने के लिए यह विशेष सुरक्षा अभियान प्रारम्भ किया गया है। सभी रेल यात्रियों व आमजन से अपील है कि अजमेर मंडल के दोनों प्रमुख खंड अजमेर- पालनपुर और अजमेर- उदयपुर विद्युतीकृत हो गए हैं और विद्युतीकृत गाड़ियों का संचालन प्रारंभ हो गया है । ऐसे में इस विद्युतीकृत रेल मार्ग पर 25 हजार वोल्ट का करंट प्रवाहित होता है जिसके नजदीक जाने की चेष्टा ना करें और सावधानी बरतें। लापरवाही बरतने पर दुर्घटना हो सकती है । सभी समपार फाटकों पर भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अधिक ऊँचाई का वाहन विद्युत ओवरहेड़ तारों के असुरक्षित क्षेत्र के समीप आ सकता है। विद्युतीकृत तारों के समीप आने व छू जाने से आग लगने व जीवन जाने का खतरा हो सकता है। अतः रेल इंजिन और डिब्बों पर भी न चढें। 1 माह तक चलने वाले इस अभियान में यात्रियों और जनता को ओएचई लाइनों और उपकरणों से दूर रखने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का सभी उपलब्ध माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जाएगा। *दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवायें रद्द रहेगी* उत्तर रेलवे द्वारा लखनऊ मण्डल के बाराबंकी जं.-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रेलखण्डों पर स्थित अकबरपुर-कटहरी-गोशाईगंज स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेल सेवाऐं प्रभावित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसवायें निम्न रद्द रहेगीः- *रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर रेलसेवा दिनांक 10.07.22, 12.07.22, 15.07.22, 17.07.22 व 19.07.22 (05 ट्रिप) को रद्द रहेगी। 2. गाडी संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज रेलसेवा दिनांक 12.07.22, 14.07.22, 18.07.22, 19.07.22 व 21.07.22 (05 ट्रिप) को रद्द रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न