लॉयंस क्लब्स इंटरनेशनल के 105 वें स्थापना दिवस पर आमजन में मिष्ठान वितरित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-JUNE-2022
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक सेवा संस्था लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के 105 वे स्थापना दिवस पर मिष्ठान का वितरण किया गया
सचिव लायन विष्णु प्रकाश पारीक ने बताया आज से 105 कि वर्ष पूर्व लायनेस्टिक वर्ष 1917 में सर मेलविन जॉन्स के द्वारा स्थापित लायंस क्लब्स इंटरनेशनल विश्व के 212 देशों एवम भौगोलिक क्षेत्रों के 50369 क्लब्स के 1415549 सदस्यों के माध्यम से पीड़ित एवम जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा कर रहा है जिसकी शाखा लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा दरगाह बाजार क्षेत्र में लगभग एक सौ पचास व्यक्तियों को क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी के संयोजन में मिष्ठान का वितरण कर संस्था का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लोगों को लॉयंस क्लब के बारे में जानकारी देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। उन्हें सदस्यता के नियम भी समझाए गये। उन्हें लॉयंस क्लब के माध्यम से सेवा कार्य करने हेतु भी प्रोत्साहित किया। उपस्थित जन समुदाय ने लॉयंस क्लब व इसके कार्यों की खुले दिल से प्रशंसा की।
इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर,सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक एवम पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने सेवा दी।
Comments
Post a Comment