श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की मासिक सभा सम्पन्न, भजनों, ज्ञानवर्धक संस्मरण व हास्य व्यंग्य के साथ सदस्यों का जन्मदिन भी मनाया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-MAY-2022 || अजमेर || श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की मासिक सभा केसर रेस्टोरेंट, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, अजमेर में संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस अवसर पर संस्था के जिन सदस्यों का मई माह में जन्मदिवस आता है उनका माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड देकर अभिनंदन भी किया गया तथा संस्था कार्यकारिणी के नवमनोनित विशेष आमन्त्रित सदस्यों व नए सदस्यों का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया व परिचय कराया गया। संस्था के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश वंदना व सामूहिक स्तुति प्रार्थना के साथ हुआ इसके पश्चात महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने गत मासिक सभा का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसकी उपस्थित सभी सदस्यों ने पुष्टि कर अनुमोदन किया। अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि इसी माह आयोजित हुई संस्था की कार्यकारिणी की मीटिंग में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं जिनमें मुख्य रूप से संस्था में सदस्यों की अधिकतम संख्या जो कि पूर्व में आजीवन सदस्यों सहित अधिकतम 100 निर्धारित थी उसमें परिवर्तन कर अब आजीवन सदस्यों के अतिरिक्त 100 साधारण (वार्षिक) सदस्य बनाये जा सकेंगे। तथा वर्तमान में संस्था के आजीवन 9 सदस्य व साधारण 96 सदस्य हैं साधारण सदस्यों के रिक्त 4 पद के लिए आवेदन प्राप्त कर शीघ्र ही उन्हें स्वीकृति प्रदान की जाएगी। अग्रवाल ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में संस्था द्वारा श्री राम असहाय सेवा ट्रस्ट के माध्यम से गौशाला में चारे का टेम्पू, कबूतरशाला में मक्की, लाडली घर आश्रम में अध्ययनरत दृष्टिबाधित बालिकाओं को भोजन व एक असहाय जरूरतमंद बालक की चिकित्सा व्यवस्था में सहयोग इसके का निर्णय लिया गया है। उपस्थित सभी सदस्यों ने इन निर्णयों का करतल ध्वनि से स्वागत किया। अग्रवाल ने बताया कि अगस्त में संस्थ की वर्षाकालीन गोठ व आमसभा तथा संस्था के 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ सदस्यों का अभिनंदन किया जायेगा। इस अवसर पर संस्था के जिन सदस्यों का इस माह जन्मदिवस आता है उनमें श्री कैलाशचन्द अग्रवाल, श्री श्यामबाबू मोदी, श्री किस्तूरचन्द शर्मा ,श्री गोपाल वर्मा व श्री जनार्दन शर्मा का माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड देकर अभिनन्दन किया गया तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की गयी। इस अवसर पर संस्था कार्यकारिणी में नवमनोनित विशेष आमन्त्रित सदस्य राजेन्द्र अग्रवाल, चंदकरण अग्रवाल व आर एस अग्रवाल का भी माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। इसके बाद संस्था के नए सदस्यों घनश्याम वर्मा, वासुदेव पारवानी, नन्दकिशोर अग्रवाल, हर्षवर्धन जैन, प्रेमप्रकाश अग्रवाल व देवेन्द्र कश्यप आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया व परिचय कराया गया। इस अवसर पर श्री के जे ज्ञानी, नन्दकिशोर अग्रवाल, जयदेव सांखला, कमलकिशोर कालानी, आर एस अग्रवाल, विनोद बंसल, शैलेन्द्र अग्रवाल, रामगोपाल वर्मा, आदि सदस्यों ने भजन, गीत व ज्ञानवर्धक संस्मरण प्रस्तुत किये। मासिक सभा में संस्था के संरक्षक श्री कैलाशचन्द अग्रवाल, अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष चन्द्रनारायण अग्रवाल, सचिव के जे ज्ञानी, कार्यकारिणी सदस्य मुरारीलाल सिंह वर्मा, सत्यनारायण मंगल, सूर्यकुमार मित्तल, विनय गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल, चाँदकरण अग्रवाल, आर एस अग्रवाल व शिवशंकर अग्रवाल सहित अशोक गोयल, हनुमान प्रसाद छीपा, बालकृष्ण जोशी, अशोक कुमार शर्मा, अगमप्रसाद मित्तल, अनिल कुमार गर्ग, रमेशचंद अग्रवाल, हनुमान दयाल बंसल, जे सी ऐरन, दिनेशचंद तायल, महेन्द्र जैन मित्तल, द्वारकाप्रसाद माथुर, सुरेशचंद वर्मा, किस्तूरचन्द शर्मा, गोपाल वर्मा, हरीश झुरानी, कमलकिशोर कालानी, सत्यनारायण बंसल, रामगोपाल वर्मा, जयदेव सांखला, जनार्दन शर्मा, डॉ नन्दलाल झामरिया, विनोद बंसल, अशोक टांक, कमलकिशोर गर्ग, रमेशचंद गोयल, जगदीशचंद वर्मा, राजेन्द्र मित्तल, गिरधर गोपाल गोयल, राजेन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र शिवहरे, कालूराम अग्रवाल, के के गोस्वामी, सूरज नारायण अग्रवाल, सुरेशचंद अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, श्यामबाबू मोदी, राजेन्द्र कुमार ठाड़ा, देवेन्द्र कश्यप, प्रेमप्रकाश अग्रवाल, हर्षवर्धन जैन, नन्दकिशोर अग्रवाल, वासुदेव पारवानी व घनश्याम वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अंत में संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्री श्रीगोपाल अत्तार के युवा सुपौत्र आयुष अत्तार का दुर्घटना में निधन हो जाने तथा कार्यकारिणी सदस्य श्री कमलकिशोर गर्ग के बहनोई श्री भंवरलाल जी जैन का आकस्मिक निधन हो जाने पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी तथा संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री सत्यनारायण जी सिंहल व श्री भंवरलाल जी गोयल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भी प्रार्थना की गयी। कार्यक्रम का संचालन संस्था महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत