अग्रवाल समाज अजमेर की नाथद्वारा, सांवलिया सेठ आदि स्थानों की धार्मिक यात्रा 7, 8 मई को

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-MAY-2022 || अजमेर || अग्रवाल समाज अजमेर के तत्वाधान में मेवाड़ क्षेत्र के धार्मिक व दर्शनीय स्थानों श्री चारभुजा जी (राजसमंद), श्री श्रीनाथ जी (नाथद्वारा), श्री सांवलिया सेठ (मण्डफिया), श्री द्वारकाधीश (कांकरोली) व श्री एकलिंग जी तथा चित्तौड़ दुर्ग व हरणी महादेव (भीलवाड़ा) आदि की धार्मिक यात्रा व भ्रमण का कार्यक्रम 7 व 8 मई को रखा गया है। अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दो 2*2 वातानुकूलित (ए सी) बसों के माध्यम से समाजबन्धु व मातृशक्ति 7 मई शनिवार को प्रातः 6:00 बजे अग्रवाल पाठशाला, पटेल मैदान के सामने अजमेर से प्रस्थान करेंगे तथा बालाजी मंदिर श्री सीमेंट ब्यावर में दर्शन कर प्रातः 11:00 बजे चारभुजा जी मंदिर ( राजसमंद) पहुंचेंगे, चारभुजा जी के दर्शन के पश्चात यहीं पर श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन में विश्राम करेंगे। लगभग 3:00 बजे यहां से प्रस्थान कर द्वारिकाधीश मंदिर (कांकरोली) व एकलिंग जी (कैलाशपुरी) दर्शन करते हुए सांय लगभग 7:00 बजे नाथद्वारा पहुंचेंगे जहां नाथद्वारा टेम्पल बोर्ड के वातानुकूलित कमरों में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गयी है। इसी दिन सांय श्रीनाथ जी के शयन दर्शन खुले होने पर दर्शन करेंगे व नाथद्वारा भ्रमण करेंगे। अग्रवाल ने बताया कि अगले दिन 8 मई रविवार को प्रातः 5:30 बजे श्रीनाथ जी के मंगला दर्शन करने के पश्चात प्रातः लगभग 8:00 बजे यहां से श्री सांवलिया सेठ (मण्डफिया) के लिए प्रस्थान करेंगे व लगभग 11:00 बजे श्री सांवलिया सेठ के मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। इसके बाद चित्तौड़ पहुंचकर चित्तौड़ दुर्ग आदि स्थानों के दर्शन व भ्रमण के बाद भीलवाड़ा पहुंचकर हरणी महादेव मन्दिर में दर्शन करने के बाद रात्रि में लगभग 11:00 बजे तक पुनः अजमेर पहुंच जाएंगे। अग्रवाल व संस्था कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया कि यात्रा को सफल बनाने व व्यवस्था करने के लिये रमेशचंद मित्तल को यात्रा मुख्य संयोजक, जंवरीलाल बंसल, नरेन्द्र बंसल, अगमप्रसाद मित्तल व राजेन्द्र अग्रवाल को यात्रा संयोजक तथा कैलाशचंद अग्रवाल, गिरधरगोपाल गोयल, सत्यनारायण बंसल व अरविन्द कुमार गर्ग को बस प्रभारी बनाया गया है।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया