सुनीता मेहरोत्रा राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-APR-2022 || अजमेर || अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा (संगठन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमसिंह भावण्डा ने किया कार्यकारिणी का विस्तार अखिल भारतीय मानव सेवा (संगठन) ने दिल्ली निवासी सुनीता मेहरोत्रा को राष्ट्रीय प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया सुनीता मेहरोत्रा दिल्ली प्रदेश में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है वर्तमान उनका स्वयं का एक एनजीओ है वांछित फाउंडेशन जो दिल्ली में बेबस असहाय लोगों की सेवा कार्य के साथ साथ दिल्ली निवासियों को योग भी करवाकर स्वास्थ्य मजबूत बनाने के लिए निरंतर अच्छा कार्य करते हैं। इसके साथ ही सुनीता मेहरोत्रा पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से स्वामी रामदेव जी की योग प्रचारिका हैं। सुनीता मेहरोत्रा ने कोरोना महामारी के समय भी राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर गरीब परिवारों को खादय सामग्री भी वितरित किया , अस्पताल के आगे भंडारे, शरणार्थी बस्तियों के लोगों को भोजन वितरित, वृद्ध आश्रम में भोजन की व्यवस्था, मानसिक रोगियों के आश्रम में योग कराना व उनकी काउंसलिंग करके उनको घर पहुंचाने का कार्य भी वांछित फाउंडेशन के माध्यम से होता है व गरीब परिवारो की कन्याओं की शादियों में भी आर्थिक मदद करते आ रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत