महंगाई के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में सेवादल ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-APR-2022 || अजमेर || केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देशभर में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज कांग्रेस कमेटी अजमेर द्वारा डाक बंगला अजमेर से जिला कलेक्ट्रेट तक निकाले गए पैदल मार्च व कलेक्ट्रेट पर आयोजित विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रदेश महिला सेवादल कार्यकारी अध्यक्ष द्रोपदी कोली, पूर्व प्रदेश संगठक विजय नागौरा सहित हरिप्रसाद जाटव, करतम मीणा, आरिफ खान, अशोक सुकरिया, शमसुद्दीन, पीयूष सुराणा, नरेश सोलिवाल, मुकेश सबलानिया, मनीष सैन, प्रेमसिंह, गौड़, चन्द्रेश सुनिया, महेन्द्र कटारिया, पुनीत सांखला व मो. यूनुस सहित अनेक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया तथा *बहुत हुई महंगाई की मार, नही चाहिए मोदी सरकार। जब से भाजपा आई है, कमरतोड़ महंगाई है। मोदी कहना मानले,बोरी बिस्तर बांधले। देश की जनता करे पुकार, मत कर मोदी अत्याचार। मोदी तेरे शासन में, आग लग रही राशन में।* आदि नारे लगाते हुए बढ़ती महंगाई के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। इस अवसर पर शैलेन्द्र अग्रवाल, द्रोपदी कोली तथा विजय नागौरा ने कहा कि देश में महंगाई कम करने, भ्रष्टाचार समाप्त करने, बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने, किसानों, जवानों, महिलाओं सहित प्रत्येक वर्ग के लोगों को राहत प्रदान करने के नाम पर सत्ता में काबिज हुई भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है। आज देश की जनता अपने आप को ठगा सा महसुस कर रही है, नियमित रूप से पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का जीवन दूभर कर दिया है, जीवन यापन के लिए रोजमर्रा काम आने वस्तुऐं आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गयी है परंतु नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार इन सब समस्याओं का समाधान निकालकर आम जनता को राहत प्रदान करने के बजाय जातिवाद, सम्प्रदायवाद, धार्मिक ध्रुवीकरण आदि बातें फैलाकर देश के लोगों में नफरत का माहौल बनाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा व मोदी सरकार जनता के धैर्य की परीक्षा नही लें, कहीं ऐसा नही हो कि बेतहाशा बढ़ती महंगाई से परेशान नागरिक सड़कों पर उतरकर केन्द्र सरकार के खिलाफ आन्दोलन पर उतर जायें।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार