अजमेर शहर व्यापार महासंघ, स्टेशन रोड व्यापारिक संघ व कबीर मार्केट व्यापारिक संघ, केसरगंज के पदाधिकारियो ने स्टेशन रोड पर क्रेन गिर जाने से हुये हादसे के संबंध में कार्यवाही करने की मांग की ।

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-APR-2022 || अजमेर || अजमेर शहर व्यापार महासंघ, स्टेशन रोड व्यापारिक संघ व कबीर मार्केट व्यापारिक संघ, केसरगंज के पदाधिकारियो ने व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में जिला कलेक्टर श्री अंशदीप व जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा व अति. पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान से मुलाकात कर स्टेशन रोड पर बन रहे एलीवेटेड रोड पर आज सुबह क्रेन गिर जाने से हुये हादसे के संबंध में कार्यवाही करने की मांग की । महासंघ के सचिव शैलेन्द्र अग्रवाल व बालेश गोहिल ने बताया कि दोनो अधिकारियो से मिले पदाधिकारियो ने अवगत कराया कि लगभग 4 साल से चल रहे ऐलीवेटेड रोड के निर्माण के समय से ही आम नागरिकों व स्थानीय व्यापारियो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। कई बार यहां हादसे हो चुके है आज सुबह भी कार के उपर क्रेन के गिर जाने से जो हादसा हुआ वो काफी चिन्ता का विषय है । प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि ऐलीवेटेड रोड का कार्य दिन के समय चलने से यातायात तो प्रभावित होता ही है साथ ही उपर से वेल्डिंग करते समय चिंगारियों व अन्य कार्य करते समय गंदा पानी आम राहगीरों पर गिरता है। उन्होंने कार्य रात्रि के समय या यातायात को डायवर्जन करके कार्य कराये जाने की मांग की । संरक्षक भगवान चंदीराम व अध्यक्ष किशन गुप्ता ने अवगत कराया कि इस अवसर पर अजमेर शहर की व बाजारों की विभिन्न समस्याओं व शहर की सडकों के पेवरीकरण, पेयजल समस्या, बिजली संबंधी समस्या, यातायात व पार्किंग समस्या, वेडिंग व नोन वेडिंग जोन निर्धारित करने, रेल्वे स्टेशन के सामने से मदार गेट जाने के लिये प्रस्तावित अंडर ब्रिज निर्माण सहित अन्य प्रमुख समस्याओं की ओर जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकर्षित कर इन समस्याओं के समाधान के लिये अजमेर शहर व्यापारी महासंघ के पदाधिकारियों एवं जलदाय विभाग, पुलिस प्रशासन, यातायात विभाग, नगर निगम व अजमेर विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग आदि के अधिकारियो व व्यापारियो के प्रतिनिधिमंडल की एक सामूहिक कार्यशाला शीघ्र आयोजित कर उक्त समस्याओं पर चर्चा कर उनका समाधान कराने की मांग की । दोनो अधिकारियो ने शीघ्र ही कार्यशाला आयोजित करने का आश्वासन दिया । ज्ञापन देने वाले पदाधिकारियो में संरक्षक भगवान चंदीराम, अध्यक्ष किशन गुप्ता, नरेन्द्रसिंह छाबडा, शेलेन्द्र अग्रवाल, गिरीश लालवानी, स्टेशन रोड व्यापारिक संघ के अध्यक्ष बालिश गोहिल, सचिव विनय चैनानी, कबीर मार्ग व्यापार संघ के अध्यक्ष राजीव जैन निराला व सौरभ खण्डेलवाल आदि उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न