समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा व स्वेच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र अध्यक्ष मुमताज मसीह आये अजमेर सेवादल सहित कांग्रेसजनों ने किया स्वागत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-APR-2022 || अजमेर || राजस्थान समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना शर्मा व राजस्थान स्वेच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र के अध्यक्ष श्री मुमताज मसीह के अजमेर आगमन पर कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों व कांग्रेसजनों ने राजस्थान सरकार में मंत्री का दर्जा प्राप्त दोनों नेताओं का सर्किट हाउस अजमेर में माल्यार्पण कर व शॉल पहनाकर अभिनन्दन किया सेवादल पदाधिकारियों ने श्रीमती अर्चना शर्मा व श्री मुमताज मसीह से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आजादी की 75 वी वर्षगाँठ के अवसर पर कांग्रेस सेवादल द्वारा साबरमती आश्रम, अहमदाबाद से राजघाट नई दिल्ली तक निकाली जा रही आजादी के गौरव पदयात्रा के 1 मई से 8 मई तक अजमेर जिले में आगमन को लेकर उसकी तैयारियों के सम्बन्ध में भी विचार विमर्श किया। श्रीमती अर्चना शर्मा व श्री मुमताज मसीह के अजमेर आगमन पर सर्किट हाउस में मुलाकात करने व स्वागत करने वाले पदाधिकारियों में मुख्य रूप से कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र अग्रवाल, महिला सेवादल की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष द्रोपदी कोली, पूर्व प्रदेश संगठक विजय नागौरा, अजमेर शहर सेवादल अध्यक्ष एडवोकेट देशराज मेहरा, हरिप्रसाद जाटव, करतम मीणा, मुकेश सबलानिया, शमसुद्दीन, मनीष सेन, सोना धनवानी व पुनीत सांखला सहित कई सेवादल पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा कांग्रेसजन शामिल थे। सभी नेताओं ने सेवादल पदाधिकारियों से पदयात्रा की तैयारियों व व्यवस्था के सम्बन्ध में भी विचार विमर्श किया तथा इस पदयात्रा का अजमेर में भव्य स्वागत करने की रूपरेखा बनाने पर जोर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न