एक सौ दो रक्तदानदाताओं ने किया अपने रक्त का दान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-APR-2022 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था, श्री प्राज्ञ मित्र मंडल व भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात परिवार के संयुक्त तत्वावधान में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह जी राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष में गुरुवार, 21 अप्रैल 2022 को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक पीड़ित मानव सेवार्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर रामनगर,पुष्कर रोड़ स्थित सोहन चिकित्सालय अजमेर में लगाया गया जिसमे एक सौ दो व्यक्तियों ने स्वेच्छा से अपने रक्त का दान किया। कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी व लायन पदमचंद जैन ने बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ परम सम्मानीय 108 श्री संमताराम जी महाराज,देहात अध्यक्ष श्री देवी शंकर भूतड़ा, जिला परिषद सदस्य श्री महेंद्र सिंह मझेवला व शक्तिसिंह रावत ने किया इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री भागीरथ चौधरी,पुष्कर विधायक श्री सुरेश रावत व सोहन चिकित्सालय के संरक्षक माणक चंद सिसोदिया आदि ने शिविर का अवलोकन किया एवम रक्तदानदाताओं का उत्साहवर्धन किया । क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ताओ सहित अन्य व्यक्तियों ने स्वेच्छा से अपने रक्त का दान किया ,जनाना हॉस्पिटल,मित्तल हॉस्पिटल एवम त्रिवेणी ब्लड बैंक की अनुभवी डॉक्टर की टीम ने रक्त को संग्रह किया। इस शिविर में क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल,सचिव लायन विष्णु प्रकाश पारीक, कोषाध्यक्ष लायन दिनेश शर्मा, समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी, लायन पदमचन्द जैन, लायन शशिकांत वर्मा, लायन आर पी अग्रवाल,लायन संपत सिंह जैन,लायन महेंद्र जैन,उपाध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर,लायन कमल बाफना,लायन अनिल छाजेड़,लायन अनिल चौरडिया,लायन रोहित अग्रवाल, लायन मुकेश ठाडा,लायन महेंद्र डोसी सोहन चिकित्सालय के अध्यक्ष इंदरचंद पोखरना,विकास नाहर, प्रमोद कावड़िया आदि ने सेवा दी। अंत में शिविर संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि क्लब द्वारा लायनेस्टिक वर्ष 2021- 22 में छह शिविर लगाकर अबतक 1170 यूनिट रक्त अजमेर के विभिन्न ब्लड बैंको में जमा कराया गया हैं।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*