अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमसिंह भावण्डा ने जैतारण विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ों गांवों का किया दौरा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-APR-2022 || अजमेर || अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमसिंह भावण्डा ने जैतारण विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ों गांवों का किया तुफानी दौरा काफिले के साथ दौरा किया प्रेमसिंह भावण्डा एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गुदाराम गुर्जर कल दिन में जैतारण विधानसभा के जवानगढ गांव पहुंचे जहां गुर्जर समाज के पुखराज गुर्जर के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंच कर सभी ग्रामीणों से मुलाकात करके अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा के कार्य की जानकारी दी इस शुभ अवसर पर अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमसिंह भावण्डा का पुखराज गुर्जर द्वारा भव्य स्वागत किया गया माला एवं साफा पहनाकर उसके बाद शाम के दोपहर के समय जसनाथ जी की मंडी नाथ जी के द्वारे पर पहुंच कर श्री नारायण नाथ जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया उसके बाद रास में राजपुरोहित समाज में आयोजित शादी में सामिल हुए जैतारण भाजपा विधायक अविनाश गहलोत एवं बगतपुरा मंडी चोराहा ग्राम पंचायत सरपंच देवकरण गुर्जर एवं मोहराई सरपंच देवीसिंह राजपुरोहित सहित अन्य कई जन प्रतिनिधियों से मुलाकात की एवं आज सुबह मुरलीधर जी सैन के निवास स्थान पर पहुंच कर उनकी सुपुत्री सुश्मिता सैन की शादी के समारोह में शामिल होकर दुल्हन को आर्शीवाद दिया एवं वर वधु के दाम्पत्य जीवन की कामना की

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न