शिव पूरा घाटा महादेव की धूनी से आम आदमी पार्टी अजमेर संभाग की चुनावी हलचल शुरू

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-APR-2022 || अजमेर || हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- आम आदमी पार्टी राजस्थान चुनाव प्रभारी विजय मिश्रा द्वारा राजस्थान प्रदेश में विभिन्न संभाग की यात्रा की जा रही है। इस यात्रा हेतु अजमेर संभाग का दायित्व मिलने के पश्चात कीर्ति पाठक ने शिवपुरा का घाटा में स्थित महादेव की धूनी के दर्शन कर स्थानीय लोगों से संपर्क किया कीर्ति पाठक ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि 70 सालों से हमारे टैक्स के पैसों से विधायक, सांसद मुफ्त की बिजली, पानी, यात्रा ले रहे हैं परंतु अब अरविंद केजरीवाल जी ने जनता के टैक्स का पैसा जनता को वापिस करने का नवाचार प्रारम्भ किया है। इस प्रयास के तहत जनता को 200 से 300 यूनिट बिजली मुफ्त, महिलाओ को बस में यात्रा मुफ्त व सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूल से बेहतर सुविधा, व मोहल्ला क्लिनिक में बेहतर सुविधा आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आज सरकार की योजनाएं हर गांव और ढाणी तक नहीं पहुंच पाती है और जानकारी के अभाव में ग्रामवासी इन के लाभ से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी के विधायक संवेदनशीलता से कार्य कर हर पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने का कार्य करेंगे। लोगों को राशन के लिए 2-2 घंटे लाइन में खड़े रहकर अंत में पता लगता है कि राशन खत्म हो चुका है परंतु अब ऐसा नहीं होगा आम आदमी पार्टी डोर स्टेप राशन डिलीवरी की शुरुआत करेगी ताकि आपका राशन आपके घर तक डिलीवर किया जाएगा कीर्ति पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो बोला वह करके दिखाया है जिसका परिणाम दिल्ली में देखा जा सकता है। जो दिल्ली में हो सकता है वह हम राजस्थान में कर के दिखाएँगे। दिल्ली में सरकार एलजी के कंट्रोल में है इसलिए अरविंद केजरीवाल की सरकार अपनी बहुत सी योजनाओं को मूर्त रूप नहीं दे सकी परन्तु आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार आने के पश्चात नागरिक विकासोन्मुखी योजनाओं को मानों पंख लग गए - 25000 भर्तियां व 35 हजार संविदाकर्मियों को नियमित कर दिया गया और इस के साथ ही पंजाब में नागरिक हिताय कार्य लगातार किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों को आम आदमी पार्टी के संगठन को प्रत्येक गाँव व ढाणी तक ले जाने की शपथ दिलवाई।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत