अजमेर बार एसोसिएशन आज बाबा साहब की जयंती मनाई गई

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-APR-2022 || अजमेर || अजमेर बार एसोसिएशन की ओर से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की जयंती को लेकर दो दिवसीय पखवाड़े आयोजित किया गया जिसमें 13 तारीख को अजमेर सेशन कोर्ट में संगोष्ठी आयोजित की गई और आज 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष्य में सभी अधिवक्ताओं सुबह 8 बजे सेशन कोर्ट में एकत्रित हुए फिर अधिवक्ता अजमेर सेशन कोर्ट से पैदल रैली निकालते हुए जय भीम जब तक सूरज चंद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा संविधान निर्माता अमर रहे अमर रहे जय संविधान के नारे लगाते हुए अंबेडकर सर्किल पर आये वहा अधिवक्ताओं की ओर से टेंट पांडाल लगाया गया और जो भी आने जाने वाले सभी को अधिवक्ता द्वारा मिल्करोज पिलाया जा रहा था सभी लोगो ने इतनी गर्मी में मिल्करोज का आनंद लिया सभी लोगो ने बढ़ चढ़कर मिल्करोज वितरण में भाग लिया अधिवक्ताओ ने सुबह 9 बजे से ही मिल्करोज की व्यवस्था की गई उसके बाद 11 बजे सभी अधिवक्ता एक साथ डॉ भीमराव अंबेडकर सर्किल पर गये वहा बाबा साहब की प्रतिमा के सामने 21 पोंड का केक काटा गया और 21 किलो की माला से माल्यार्पण किया गया बाबा साहब के जन्मदिवस के केक को उपस्थित बाबा साहब के सभी अनुयायियों में वितरण किया गया केक काटते व माल्यार्पण करते समय मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं मे जितेंद्र खेतावत कैलाश सुनारीवाल प्रकाश मीणा सत्यनारायण सोलंकी रविंद्र चौहान सिवासिया रामनारायण मीणा छीतरमल टेपण मनोज डिडवानिया प्रेमपाल गोस्वामी गोपाल नोगिया शिवप्रसाद कुलदीप भवानी सिंह मीणा बीना सुकरिया प्रमोद राणा राजेन्द्र मेघवंशी दर्शन लहरी विजय सिंह मुकेश मीणा मुकेश कुमार नीरज मेहरा धर्मेंद्र गुनरात प्रदीप तुंगारिया रूपेन्द्र सिवासिया देवेंद्र बैरवा पदम भाटी जी सुखदेव सिवासिया कोमल कुमावत इंद्र तंवर ललिता योगेश कुमार ,प्रेम सिंह विजय चंदेल के सी जोनवाल चेतन प्रकाश हरीश बहल सहित कई अधिवक्ता उपस्थित

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत