रावत सेना का गुजरात प्रवास

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-APR-2022 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------------------------- *रावत सेना के 3 दिवसीय गुजरात प्रवास के दौरान, पहले दिन, दिनांक 30 मार्च 2022 को राजस्थान दिवस के अवसर पर राजस्थान समाज सार्वजनिक सेवा ट्रस्ट के सानिध्य में प्रवासी राजस्थानियों का भव्य कार्यक्रम गुजरात की राजधानी गांधीनगर में सम्पन्न हुआ जिसमें रावत सेना के संस्थापक महेंद्र सिंह रावत ब्यावर, रावत सेना के प्रदेश संयोजक सुधीर सिंह चौहान, ब्यावर विधानसभा अध्यक्ष डाऊ सिंह पंवार आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर रावत सेना संस्थापक महेंद्र सिंह रावत ने कार्यक्रम में शामिल हजारों लोगों को सम्बोधित करते हुए रावत समाज को एक जुट करने एवं सामाजिक उत्थान की दिशा में लगातार अग्रसर रहने की बात कही। इस अवसर पर रावत सेना के आगामी कार्यक्रमों की भी विस्तार से जानकारी दी गई तथा समाज के हर व्यक्ति को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। प्रवास के दूसरे दिन आणंद जिले में हिन्दूवादी नेता एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष अल्पा बेन पटेल के साथ आणंद में किये जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने से सम्बंधित विस्तृत जानकारी ली। इन सभी योजनाओं को जल्द ही सम्पूर्ण मगरा क्षेत्र में पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। प्रवास के अंतिम दिन देश के यशस्वी, लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माताश्री हीरा बेन एवं अनुज भ्राता पंकज मोदी से उनके गांधीनगर स्थित निवास पर आत्मीय मुलाकात की एवं आशीर्वाद लिया तथा शीघ्र ही राजस्थान आने एवं पुष्कर तीर्थ के दर्शन का न्योता दिया।*

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार