चौकडीवाल बने अध्यक्ष व सोनी बने सचिव भाविप शाखा के चुनाव सम्पन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-MAR-2022 || नसीराबाद || नसीराबाद भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा के चुनाव गुरुवार शाम 6:00 बजे पांच बत्ती चौराहा के निकट श्री कृष्णा मोटर्स परिसर में संपन्न हुए जिसमें एक बार पुनः सर्वसम्मति से अमित चौकड़ीवाल को अध्यक्ष तथा रवि सोनी को सचिव चुना गया । गुरुवार शाम 6:00 बजे श्री कृष्णा मोटर्स पर किशनगढ़ से पधारे चुनाव प्रभारी अनुपम रतावा तथा किशनगढ़ विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष अनुराग व्यास ने चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाई जिसमे उपस्थित सभी सदस्यों ने एक बार पुनः गत कार्यकारिणी को सुचारू करने की सहमति दी तथा चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाई गई । चौकडीवाल को अध्यक्ष, सोनी को सचिव तथा प्रदीप मित्तल को कोषाध्यक्ष बनाये जाने पर सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी । चुनाव कार्यक्रम के दौरान शाखा के वरिष्ठ सदस्यों कल्याण मल गुर्जर, विनोद जैन (सी ए), दुर्गाप्रसाद मेहरा ने चुने गए पदाधिकारियों को आर्शीवचन कहे तथा सभी सदस्यों ने बधाई दी । कार्यक्रम के दौरान नए सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत भी किया गया ।चुनाव कार्यक्रम के दौरान कल्याणमल गुर्जर, विनोद जैन, दुर्गाप्रसाद मेहरा, संजय कंसल, प्रदीप मित्तल, मणिकांत शर्मा, सुनील माहेश्वरी, बंशीलाल कुमावत, गजेंद्र गोयल, रवि सोनी, अमित चौकडीवाल, ज्ञानेंद्र गर्ग, चंद्रप्रकाश बंसल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत