रेगरान विकास समिति द्वारा संविधान निर्माता सिंबल ऑफ नॉलेज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-APR-2022 || ब्यावर || 14अप्रैल 2022 को ग्राम नरबद खेड़ा पंचायत समिति जवाजा में रेगरान विकास समिति द्वारा संविधान निर्माता सिंबल ऑफ नॉलेज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मदनलाल नोगिया अध्यक्ष श्री सोहन लाल तुनगरिया दरवाजा बार चौकी के अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि श्री नितिन गोस्वामी सरपंच गोहाना श्री मोहन लाल तूगनरिया रेगरान विकास समिति के अध्यक्ष एवं विष्णु गोस्वामी जी श्री खंगारा राम जी हगामी लाल चोरोटीया सुखदेव तुनगरिया पुखराज नगरिया मांगीलाल तुनगरिया भंवर लाल तुनगरिया महावीर चंद नोगिया दिनेश कुमार तु नगरिया ओमप्रकाश तुनगरिया नेमीचंद; पंकज औलानिया श्री मिट्ठू राम बोहरा श्रीमती विद्या देवी श्रीमती शांता भंवरी देवी श्रीमती रंजना देवी श्रीमती सुखी देवी एवं अन्य गणमान्य नागरिक महिलाएं युवा आदि उपस्थित रहे उपस्थित कार्यक्रम में महिला शक्ति को भी रेगरान विकास समिति की कार्यकारिणी में जोड़ा गया इस कार्यक्रम का संचालन महेश कुमार को औलानिया द्वारा कि या गया कार्यक्रम में भीमराव अंबेडकर की जीवनी के बारे में प्रकाश डाला गया एवं युवाओं को उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया गया इसी के साथ कार्यक्रम समापन हुआ

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न